पांडुका मे भक्त माता कर्मा का ध्वाजारोहण मुख्य अतिथि गीता घासी साहू ने किया
परिक्षेत्रीय साहू समाज (पांडुका) बादराटोला में कर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पांडुका बादराटोला में परिक्षेत्रीय साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी।
अध्यक्ष गीता घासी साहू ने भक्त माता कर्मा की विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वाजारोहन किया। तत्पश्चात साहू समाज के पदाधिकारियो ने अतिथियों का स्वागत बैच, तिलक लगाकर किया।
कर्मा जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान गीता घासी साहू ने कर्मा जयंती एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समारोह को संबोधित किया उन्होंने भक्त माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं कहा कि माता कर्मा की महिमा इसी बात से जाना जा सकता है कि उन्होंने स्वयं अपने हाथों से बनाई खिचडी भगवान श्री कृष्ण को खिलाई थी। मां कर्मा सदैव श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहती थी इसलिए उन्हें भक्त माता कर्मा के नाम से जाना जाता है साहू समाज को यह गौरव प्राप्त हुआ है कि भगवान श्री कृष्ण की सेवा करने वाली भगवान को स्वयं के हाथों से बनाई खिचड़ी खिलाने वाली माता कर्मा के वंशज है, साहू समाज वर्तमान में व्यापार के साथ-साथ सर्व समाज में शिक्षित और जागरूक समाज के नाम से जाना जाता है ,समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बहु आयामी प्रगति पाई है जागरूक समाज होने के बुते कई महान कार्य तथा हर जगह साहू समाज की प्रतिनिधित्व देखने को मिलता है।कार्यक्रम मे मुख्य रूप मे राजनांदगांव जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू, नीलमणी साहू महामंत्री जिला साहू संघ तेजेश्वरी साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, गीता साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ,तूलदास साहू, जगमोहन साहू समाज सेवी,भुनेश्वर दास साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ छुरिया, श्रीमती भेष बाई साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, हिरेंद्र कुमार साहू समाज सेवी, दीनदयाल साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज कलडबरी ,श्यामसुंदर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज झीथराटोला ,घासी राम साहू समाज सेवी, देवेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज कुमरदा, चुरामन साहू अध्यक्ष परिक्षेत्री साहू समाज छुरिया, नलेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज बादराटोला, कृष्णा कुमार साहू ,गोविंद साहू ,डोमेश्वर साहू, डामन साहू, ओम प्रकाश साहू ,दिग्विजय साहू, केशव साहू, अगेश साहू ,लुमेन्द्र साहू, नरेंद्र साहू ,रोही लाल साहू ,गणेश राम साहू समाज के सभी वरिष्ठ जन,पंचगण, ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी सहित सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा