कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
ननिहाल में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशियां दिखे, ऐसा हम सबका प्रयास होना चाहिए-पंडरिया विधायक भावना बोहरा

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि भगवान राम के जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस दिन हम सभी को दीपावाली की तरह ही घरों में दीपक जलाकर रौशन करना है। छत्तीसगढ़ वही कोसल है, जिसकी बेटी, माता कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया। भगवान राम के इस ननिहाल में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशियां दिखे, ऐसा हम सबका प्रयास होना चाहिए। विधायक श्रीमती बोहरा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी मंदिरों एवं तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान भी चलाएं और प्रभु श्रीराम चंद्र की आगमन के लिए दीपावली की तरह घर-घर दीप जलाकर का स्वागत करें।