ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के गौमाता राष्ट्रमाता अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रव्यापी अहिंसक आन्दोलन किया गया.
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा -: जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने अभियान चलाया है इसके मांग को पुरा करने देश भर के जनमानस को समर्थन करने आहवान किया है !और अपने मांग को पूरा कराने देश भर में आज आंदोलन करते हुए भारत बंद भी कराया है और समर्थक भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौपा है और अपने मांग पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग किया है गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाये ताकि गौ हत्या पुर्ण रुप से भारत में बंद हो सके आंदोलन का मुल उद्देश्य है ! इसलिए इस मांग की पुर्ती कराने के लिए आज 10 मार्च को 10 बजे 10 मिनट के लिए भारत बंद कि आहवान शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर व अविमुक्तेश्वरानंद स्वामी जी ने किया है इसके समर्थन में कवर्धा के साथ ही साथ पूरे जिले में भोरमदेव दसरंगपुर सालेवारा मणमणआ बोडला तरेगाव जंगल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए एवम् सफल रहा जिसमें रत्ना उपाध्याय जी पंडरिया विधानसभा के पूर्व विधायक मोतीराम चन्द्रवंशी नगरपालिका कवर्धा नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय डा पवन मिश्रा जी अतुल देशलहरा जी चंद्रकिरण तिवारी जी सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष बंटी तिवारी राम कृपेश्वर उपाध्याय हिन्दूवीर दुर्गेश देवागंन योगेश चंद्रवंशी लोकनाथ देवांगन राहुल ठाकुर दीपक ठाकुर दुर्गेश ठाकुर आयुष वर्मा के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं एवम् सनातनी हिन्दू कवर्धा के एक्ता चौक में आंदोलन किया जहा तहसीलदार आंदोलन स्थल में पहुंच कर मोतीराम चन्द्रवंशी एवम् उमंग पांडेय से प्रधानमंत्री मोदी के नाम गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया है