कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी 48 लाख रूपये से अधिक की विकास कार्यो की स्वीकृति ,भाजपा लोहारा मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया भूमिपूजन, विकास खंड लोहारा के दर्जन भर ग्रामो में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन ,विकास कार्यों के सौगात देने के लिए ग्रामीणों ने जताया उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार, भाजपा लोहारा मंडल के कार्यकर्ताओ ने 48 लाख से अधिक के अनेक विकासकार्यो का किया भूमिपूजन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा – भाजपा सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में विकास की धारा बहने लगी है . कवर्धा विधायक एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने शपथ ग्रहण के बाद महज तीन माह में कवर्धा विधानसभा को 16 करोड़ से अधिक राशी स्वीकृत कर अनेक विकास कार्यो की सौगात दी है . ये विकास कार्य अब धरातल पर पहुचने लगी है . रविवार को विकास खंड सह. लोहारा के दर्जन भर से अधिक विकास कार्यों का अनेक स्थान पर भूमि पूजन भाजपा लोहारा मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया . 

विकास कार्यों की लम्बी सूची के बीच ग्राम बिरोडा में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 08 लाख ,ग्राम धनगांव में सीसी रोड लागत 4 लाख ,ग्राम कामन बोड में सांस्कृतिक मंच हेतु 3.14 लाख ,ग्राम बासिन झोरी में मरार पटेल समाज सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख ,सीसी रोड 3 लाख ,ग्राम केजादाह में सर्व समाज मंगल भवन 10 लाख ,पिपर टोला में कुर्मी वर्मा समाज सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रूपये लगभग 48 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया .

भूमिपूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ने इस अवसर पर कहा चहुमुखी विकास के लिए संकल्पित है भाजपा सरकार कवर्धा विधायक उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने करोडो रूपये के विकास कार्यो की सौगात विधानसभा वासियों को दी है ,बहुत कम समय में इतनी तेजी से विकास कार्यो की स्वीकृति के लिए विजय शर्मा जी बधाई के पात्र है . भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिले के अंतिम गाँव तक विकास पहुचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी . उन्होंने विकास कार्य से लाभन्वित ग्राम एवं समाज के लोगो को बधाई दी .

लोहारा विकास खंड में 48 लाख से अधिक विकासोन्मुख कार्यो का भूमिपूजन कार्य स्थल पर पृथक रूप से किया गया .इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा ,सोहन शीवोपासक ,योगेश साहू ,दानी मिश्रा ,रामकुमार साहू ,खेलु साहू,त्रिलोचन साहू ,संतोष तिवारी ,संजय साहू ,राजू साहू ,सहित पटेल समाज ,वर्मा समाज व ग्रामीण जन उपस्थित रहे .

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!