कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

4 माह का इंतिजार ख़त्म ,कवर्धा नगर वासियों को मिला पालिका में कार्यवाहक अध्यक्ष ,नगर विकास में आयेगी तेजी –चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा – नगर पालिका पद रिक्त होने के तीन माह बाद कवर्धा नगर वासियों को कार्यवाह अध्यक्ष मिल गया . नगरीय प्रशासन विभाग ने मनहरण कौशिक को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया है . शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने कार्यवाहक अध्यक्ष मनहरण कौशिक को अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई देते हुए कहा ,भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता मनहरण साहू जी आने वाले समय में कवर्धा विकास को गति देने में कोई कसर नही छोड़ेंगे |

शपत ग्रहण के अवसर पर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा नगरीय प्रशासन विभाग ने मनहरण कौशिक को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कर नगर विकास के लिए पालिका प्रशासन को मजबूत करने का कार्य किया है . आने वाले समय में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में पालिका की नई टीम कवर्धा शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी .

उन्होंने कहा विगत तीन माह पूर्व काँग्रेस के पालिका अध्यक्ष ने जिसप्रकार स्तीफा देकर कवर्धा शहर के नागरिको का अपमान किया है यह सबको पता है . पालिका में जनादेश के आधार पर कांग्रेस सत्ता में थी तत्कालीन अध्यक्ष के स्तीफा के बाद तीन माह में काँग्रेस के पार्षदों ने इस दिशा में पहल नही की ,और इसका परिणाम ये हुआ कि कवर्धा शहर विकास ,स्वछता से लेकर मुलभुत सुविधा में लगातार पिछड रहा था . यहाँ तक की नगर पालिका के कर्मचारी 2-3 माह से बिना वेतन घर चलाने मजबूर हो रहे थे . 

पूर्व में कर्मचारियों की पीड़ा को देखते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सी एम ओ को वेतन आहरण का अधिकार दिलाकर कर्मचारियों की पीड़ा हरने का कार्य किया . भगौड़े अध्यक्ष व काँग्रेस पार्षदों के आपसी गुटबाजी के चलते पालिका में जरूरी विकास एवं मुलभुत सुविधा के कार्य नही हो रहे थे . आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता 02 से 04 दिन में लग जाने के बाद ,प्रशासन के लिए नगर पालिका संचालन करना कठिन हो जाता . इस सभी परिस्थियों को देखते कवर्धा नगर वासियों के प्रति संवेदनशील उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने कवर्धा शहर के विकास एवं कर्मचारियों की समस्या को समझते हुए कवर्धा नगर पालिका को कार्यवाहक अध्यक्ष दिया जिसकी जितनी प्रशसा की जाये कम है .

उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेसियों की पुरानी परम्परा है जब सत्ता के मद में मदमस्त होते है तब जनता के प्रति असंवेदनशील होते है और जरूरत के समय में मैदान छोड़कर जनता को धोखा देकर भाग जाते है . कवर्धा नगर पालिका की घटना ताजा उदाहरण है . तीन माह से बेहाल पालिका की सुध लेने के लिए काँग्रेस पार्सदों के पास वक्त नही था . ये जनता के प्रति ईमानदार नही है आपसी मतभेद के चलते विगत 4 वर्षों में भी कवर्धा पालिका को गर्त में लेजाने का प्रयाश इन्होने किया . आने वाले समय में जनता फिर एक बार इन्हें सबक सीखा के रहेगी .

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!