कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़विविध

उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 01 करोड़ 17 लाख 12 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा, 12 मार्च 2024। उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर  जनमेजय महोबे द्वारा कवर्धा विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों के 18 विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए विधायक, प्रभारी मंत्री मद से 01 करोड़ 17 लाख 12 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला, कवर्धा, सहसपुर लोहारा, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालस कवर्धा, को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।  

विधायक मद, प्रभारी मंत्री से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरहा नवांगांव में शासकीय पूर्व माध्यमिक में बेंच एवं टेबल क्रय के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम खुरमुण्डा में मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, मेला स्थल में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 02 लाख रूपए, ग्राम पंचायत घुघरीखुर्द में सामुदायिक भवन में बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए 02 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जुनवानी में पटेल मरार समाज के पास मेला स्थल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बीरूटोला में मंगल भवन में आहाता निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रूपए, ग्राम पंचायत खड़ौदा के आंगनबाड़ केन्द्र में आहता निर्माण के लिए 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बेंदरची में मेला स्थल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 30 लाख रूपए, ग्राम बरहापानी ग्राम पंचायत शंभूपीपर में शासकीय प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम खैरा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम अमरौड़ी में मुक्तिधाम में शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 87 हजार रूपए, देवांगन पारा सकरहा घाट के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम सिघनपुरी ग्राम पंचायत सुरूजपुरा में कबीर कुटी के पास भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मरहाटोला में मंगल भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सिंघनपुरी में सतनामी पारा मंच के पास आहाता निर्माण के लिए 03 लाख रूपए, जिला चिकित्सालय में डबलडेकर बेड क्रय के लिए 1 लाख 75 हजार रूपए, ग्राम पंचायत कोयलारी के विद्यायल में व्यायाम सामाग्री के लिए 02 लाख रूपए और ग्राम कामनबोड के विद्यायल में व्यायाम सामाग्री के लिए 02 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!