कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा बना अपराध का गढ़- पियूष सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष

जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से पूरे छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल बना हुआ है कवर्धा पुलिस स्थानीय विधायक मंत्री के इशारे पर काम कर रही है

भाजयूमो जिला अध्यक्ष ने पीयूष सिंह ने कहा कि कवर्धा में हत्या , लूटपाट , बलात्कार के मामले आये दिन सामने आते है ,पर पुलिस निर्दोषों के खिलाफ कार्यवाही करने में मस्त है , निर्दोषों को प्रताड़ित करने में लगी है जिसके चलते झलमला थाना के पूछताछ से परेशान होकर आदिवासी व्यक्ति बुधराम ने फांसी लगा लिया

कवर्धा पुलिस कांग्रेस के इशारे में काम करने में ही व्यस्त है जबकि कवर्धा अपराध का गढ़ बन चुका है

इंदौरी में हत्या , पत्रकार विवेक चौबे अभी तक गायब है उसकी कोई जानकारी नही है

जिसके विरोध में भाजयूमो ने छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन किया गया

पुतला दहन में

मयंक गुप्ता

अजय ठाकुर , अनिल साहू , दिपक ठाकुर , शुभम गुप्ता, योगेश महाजन,अमर लहरे,नीलकमल धावलकर,योगेंद्र सिंह ,राकेश मानिकपुरी ,तुलेश्वर पटेल, संजीव कुर्रे , अंचल गुप्ता, चीकू सिन्हा, हेमचंद चंद्रवंशी, कार्तिक सोनी , प्रकाश सोनी ,गोलू साहू ,मोहन भट्ट

राजा पाली ,अजय पटेल ,तोपसिंह नेताम, सल्लू तोंद्रे, तुषार साहू, लोकेश जायसवाल , अभिषेक माग्रे मौजुद रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!