कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़विविध
ग्रामीणों के शिकायत पर कब्रिस्तान के गेट पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जमकर हुआ हंगामा, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात..दूसरा पक्ष ने आरोप लगाया की कब्रिस्तान के गेट सही जगह होने पर भी प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर.. विषेश समुदाय में असंतोष.. पढ़े पुरी खबर देखें वीडियो👇👇

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
अवैध रूप से निर्मित कब्रिस्तान के गेट पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर किया कार्यवाही,मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.. अधिकारियो और पुलिस जवानों के साथ गेट न तोड़ने को लेकर हुई झूमा झपटी।
ग्रामीणों के शिकायत पर प्रशासन ने की कार्यवाही वही दूसरे पक्ष का आरोप है की गेट का नही हुआ है अवैध निर्माण राजस्व रिकॉर्ड में उक्त भूमि 274/273 वक बोर्ड में दर्ज है और कुछ दिन पूर्व भवन सेट के चारों ओर दीवार को अवैध बता कर तोड़ा गया आपसी रंजिश के चलते यह शिकायत कर्ता ने गलत जानकारी देकर आवदेन दिया था जो पूर्णतः गलत है इस कार्यवाही से विशेष समुदाय के लोग असंतुष्ट है। यह अवैध निर्माण का मामला पोंडी चौकी का है।