प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति सतनामी समाज के प्रति दुर्भावना मानसिकता- श्री रामप्रसाद मिरी

Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
श्री मिरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम में यह बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार सतनामी समाज के विरोधी है हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कबीरधाम जिला के धान खरीदी केंद्र 84 लगभग है जिसमें अनुसूचित जाति सतनामी समाज से एक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिससे साफ जाहिर होता है यह सरकार अनुसूचित जाति सतनामी समाज के प्रति दुर्भावना मानसिकता प्रदर्शित करता है।
विगत दिनांक 10/ 12/ 2022 को जिला स्तरीय सतनामी समाज का बैठक में सर्व सहमति से समाज हित में निर्णय लिया गया कि आरक्षण कटौती को पुनः बहाल कर 16% दिलाए जाने हेतु धरना आंदोलन सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन करने एवं अनुसूचित जाति विधायक मंत्री केशव यात्रा एवं पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष श्री रामप्रसाद मिरी , वरिष्ठ समाजसेवी सतनामी समाज के श्री बाबूदास गोप , श्री संतन दास सत्य वंशी,श्री अगम दास अनंत , श्री जयप्रकाश बंजारे,श्री वीरेंद्र जांगड़े, श्री दुर्गा प्रसाद धित्तलहरे, श्याम टंडन, हीरो जांगड़े, राकेश भट्ट ,सतीश, विकास कुर्रे, सतनामी समाज के राज्य महंत जिला महंत आठ गांवा महंत , सतनामी समाज के भंडारी छड़ीदार सजाति बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।