सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, वार्डवासियों की समस्या सुने, जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने दिया आश्वासन
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने आज सुबह वार्ड में चल रहे सफाई कार्य का आकस्मिक जायजा लेने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई एवं आवश्यक सुविधाओं को ध्यान रखने निर्देश दिए।
नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने आज सुबह वार्ड क्रमांक 15 और 16 में चल रहे सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे उन्होंने सफाई दरोगा को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कार्य ठीक ढंग से करने एवं वार्ड के लोगों द्वारा बताए गए स्थान का भी विशेष रूप से साफ सफाई कराया जाए। उन्होंने वार्डवासी से मुलाकात कर हाल-चाल जाना एवं उनकी समस्याओं को सुनकर जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। वार्डवासियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण करने हेतु आवासीय पट्टा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास निर्माण नहीं हो पा रहा है नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने आश्वासन दिया कि नजूल विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से चर्चा कर नवीन पट्टा बनाए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया जाएगा। जल्द ही आप सभी लोगों को आवासीय पत्र प्राप्त होगा इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा । माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी के निर्देशों का त्वरित पालन करते हुए वार्ड के विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाना है एवं मूलभूत समस्याओं का निराकरण करना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगा ।
निरीक्षण के अवसर वार्ड पार्षद सभापति रिंकेश वैष्णव, सांसद प्रतिनिधि विजय पाली एवं अधिक संख्या में वार्डवासीगण उपस्थित थे।