कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बेहतर स्वच्छता के लिए नपा ने खरीदी स्वच्छता वाहन

स्वच्छता वाहन को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Editor In chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा स्वच्छता हेतु व डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हेतु 04 नग ऑटो टिप्पर स्वच्छता वाहन का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कलेक्टर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होनें कहा कि इसके पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 10 नग ई-रिक्शा का शुभारंभ किया गया था और आज स्वच्छता ऑटो वाहन का शुभारंभ किया जा रहा है निश्चित ही स्वच्छता के क्षेत्र में इस वर्ष भी नगर पालिका कवर्धा अपना परचम लहरायेगा। उन्होनें स्वच्छता क्षेत्र से जुडे स्वच्छता टीम को बधाई दी तथा उनके द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे अभूतपूर्व कार्य एवं छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा का नाम रौशन करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।

 

*पालिका में संसाधन की कमी नही-ऋषि कुमार शर्मा*

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 2 वर्षो में 19 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया था जो अब बढ़कर 29 हो गये। इसी तरह ऑटो टिप्पर स्वच्छता वाहन की संख्या अब 10 से अधिक हो गया है अब जैसे जैसे वार्ड की सीमा बढ़ रहे है उसी को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता वाहन क्रय किया गया है। नगर पालिका में टैªक्टर, ऑटो, जेसीबी, डम्फर सहित सभी प्रकार की स्वच्छता वाहन उपलब्ध है मानवबल की संख्या भी पर्याप्त है जिसके कारण स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका कवर्धा लगातार अपना परचम लहराते हुए पूरे भारत में अपना स्थान बना रहे है। इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण अपना महत्तवपूर्ण स्थान बनाये उसके लिए प्रयास करते हुए पुनः 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 10 नग ई-रिक्शा क्रय, 04 नग ऑटा टिप्पर वाहन क्रय किया गया है जिसका शुभारंभ आज माननीय मंत्री जी द्वारा कवर्धा प्रवास के दौरान हरी झंडी दिखाकर किया गया। 

इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन गण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!