कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

तरेगांव जंगल पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता.. पुलिस टीम ने सुलझायी अंधे कत्ल की गुत्थी घटमुडा जंगल में मिले कंकाल की हुयी शिनाख्त मृतक भंवर सिंग उर्फ जोगी यादव को आरोपीयो द्वारा लाठी डण्डे से मारपीट कर हत्या कर शव को घटमुडा जंगल की झाडियो में छिपा दिये थे

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल, अनुविभागीय अधिकारी बोडला  संजय तिवारी के मार्गदर्शन में आरोपीयो की पतासाजी हेतु उमाशंकर राठौर थाना प्रभारी चिल्फी के नेतृत्व में थाना तरेगांव जंगल, थाना चिल्फी एवं चौकी पोडी से उनि त्रिलोक प्रधान चौकी पोडी, सउनि बोनीफास मिन्ज थाना प्रभारी तरेगांव जंगल प्रआर० विरेन्द्र बंजारे, प्रआर० लवकेश खरे प्रआर० महेश पाण्डेय, प्रआर० आर० रामकुमार श्याम, राजेन्द्र मेरावी परसराम, रिखीराम, जोगेन्दर बांधे, पंकज यादव, चंदू वर्मा, आशु तिवारी, सुभद्रा मरकाम साइबर सेल चंद्रकांत तिवारी की सयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना तरेगांव जंगल में दिनांक 22.11.2023 को पांचोबाई पति स्व० संतराम यादव निवासी ग्राम बांटीपयरा ने थाना उपस्थित आकर अपने बेटे भंवरसिंह उर्फ जोगी यादव के गुमने की सूचना दिया तथा बताया कि ग्राम लारी में अंजोरी धुर्वे, जयसिंह, देवी धुर्वे एवं अन्य लोगो ने भंवरसिंह के साथ मारपीट किये है जिससे वह डरकर कही चला गया है बताने पर थाना में गुमइंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 23.11.2023 को ग्राम घटमुडा के जंगल में कटीली झाडियो के बीच नरकंकाल देखे जाने की सूचना मिला तथा कंकाल के पास ही थाने के गुम इंसान भंवरसिंह के पहने हुये कपडे जैसे कपडे के टुकडे एवं चप्पल मिला जिसकी पहचान परिजनो से कराया जाकर मर्ग क 33/2023 धारा 174 जाफी० कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया मर्ग जांच दौरान कंकाल का पंचनामा कार्यवाही कर हडडीयो को मेकाहारा रायपुर भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया पीएम रिपोर्ट में जंगल में मिले कंकाल को नर कंकाल उम्र करीब 26-30 वर्ष का ज्ञात होने पर कंकाल एवं गुम इंसान भंवरसिंह यादव के परिजनो का डीएनए परीक्षण कराया गया जो समान डीएनए होना पाये जाने पर थाना में अपराध क 06/2024 धारा 302,201,120 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान गवाहो के कथन घटनास्थल निरीक्षण एवं डीएनए परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर संदेहीयो से पूछताछ किया गया अपराध घटित करना स्वीकार किये जिनका मेमोरेण्डम कयन लिया गया जिन्होने अपने कथन में बताये कि मृतक भंवरसिंह उर्फ जोगी को मोटरसायकल चोरी करने के शंका पर दिनांक 10.10. 2023 को आरोपीगण अंजोरी धुर्वे पिता सम्पत धुर्वे उम्र 38 साल, प्रेम सिंग धुर्वे पिता सोनू धुर्वे उम्र 23 साल साकिन बोल्दाखुर्द, शिवकुमार पिता रामलाल परते उम्र 30 साल साकिन छुई अनिल मेरावी पिता कोमल मेरावी उम्र 20 साल साकिन चेन्दरादादर, देवीचंद धुर्वे पिता अधराज धुर्वे उम्र 45 वर्ष साकिन राली जयसिंग धुर्वे पिता रामजी धुर्वे उम्र 38 साकिन राली, रतन सिंह धुर्वे पिता बहादुर धुर्वे उम्र 34 साल साकिन गुडली, सोनसिंह यादव पिता मिलन सिंह यादव उम्र 30 साल, साकिन राली, तिजउ पंद्राम पिता रामचरण पंद्राम उम्र 55 साल साकिन राली, विजउराम पिता रामवरण पंद्राम उम्र 48 साल साकिन राली उम्र 48 साल साकिन राली, घुरूवा यादव पिता नंदराम यादव उम्र 38 साल साकिन बांटीपयरा, सुसेन्द्र मरकाम पिता चरणसिंह मस्काम उम्र 28 साल साकिन राली, लालसिंह धुर्वे पिता मधुरसिंह धुर्वे उम्र 55 साल साकिन राली,  राम धुर्वे पिता भादूराम धुर्वे उम, 39 साल साकिन राली द्वारा हाथ मुक्का लाठी उण्डा से मारपीट कर हत्या कर दिये तथा मृतक के शव को घटमुडा जंगल में लेजाकर झाडी में छिपा दिये प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपीयो के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा को जप्त कर उक्त आरोपीयो को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायलय पेश किया गया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!