सतनामी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार जवलंत मुद्दे को लेकर बैठक सम्पन्न
सतनामी समाज के कबीरधाम अध्यक्ष रामप्रसाद गिरी ने लिया सामाजिक बैठक

Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विगत दिनांक 10/ 12/ 2022 को सतनामी समाज जिला कबीरधाम (कवर्धा) के सतनाम गुरुद्वारा में समाजिक मीटिंग आयोजित किया गया था जिसमें समाजिक अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर हो रहे अत्याचार जवलंत मुद्दों आरक्षण कटौती मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ।
कबीरधाम (कवर्धा) सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष श्री रामप्रसाद मिरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति कहां की अनुसूचित जाति का आरक्षण पूर्व की भांति 16 % यथावत करने माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के फैसला दिनांक 19/09.2022 प्र. क्र. WPC NO./591 OF 2022 परिपेक्ष्य में हवला देते कहां कि छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के हम प्रतिनिधि / सदस्यगण अनुसूचित जाति की ओर से लिखित ज्ञापन प्रेषित कर अनुसूचित जाति के प्रस्तावित आरक्षण 13% की जगह 16% करने की मांग करते हैं। अविभाजित मध्य प्रदेश मैं अनुसूचित जाति का आरक्षण सदैव 16% ही रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती सरकार ने 4% कम कर दिया गया था। जो वर्तमान सरकार के द्वारा उसमें 1% बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया है जो उचित नहीं है अनुसूचित जाति का प्रारंभ से ही यह मांग है कि जनसंख्या के अनुपात में सभी वर्गों को आरक्षण मिलनी चाहिए हम भी इसके पक्षधर हैं किंतु राज्य सरकार द्वारा हमारे 3% आरक्षण कटौती कर अनुसूचित जाति वर्ग पर अपनी दूषित मानसिकता को प्रदर्शित छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के भूपेश सरकार ने कर दिखाया जिससे समाज में सरकार के प्रति रोश व्याप्त है।
श्री मिरी ने बताया कि गत दिनांक 6 दिसंबर 2022 को भाजपा युवा मोर्चा कवर्धा द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया था इस दौरान पुलिस के प्रधान आरक्षक अगर मन दास राय द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला आग से बुझाने का प्रयास कर रहा था जिससे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सौरभ सिंह द्वारा अपशब्दों गाली गलौज करते हुऐ धक्का-मुक्की करने लगा जिस पर उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया । विगत दिनांक 26 अप्रैल 2022 को कबीरधाम जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति के 11 शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को नियम विरुद्ध रेंज के बाहर स्थानांतरण किया गया। वैसे ही कबीरधाम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पदाधिकारियों को कबीरधाम जिला के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने के नियत से दुर्भावना पूर्वक सुदूर वनांचल में अटैचमेंट कर दिया गया है वही छत्तीसगढ़ सरकार के 2021-22 स्थानांतरण नीति के तहत 10 % से जिला के अंदर स्थानांतरण करना था जिसमें अनुसूचित जाति के कर्मचारियों 80 से 100 किलोमीटर दूरी पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जातिगत दुर्भावना पूर्वक स्थानांतरण किया गया है , वहीं छत्तीसगढ़ सरकार शासन के स्पष्ट नीति में 10% स्थानांतरण करना था। शासन के नियम से ऊपर जाकर नियम विरुद्ध स्थानांतरण किया गया है वह का नियम का विरुद्ध है और देखे जिला में अन्य शासकीय विभाग पर इसी तरह से अनुसूचित जाति के कर्मचारी अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है
श्री मिरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम में यह बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार सतनामी समाज के विरोधी है हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कबीरधाम जिला के धान खरीदी केंद्र 84 लगभग है जिसमें अनुसूचित जाति सतनामी समाज से एक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिससे साफ जाहिर होता है यह सरकार अनुसूचित जाति सतनामी समाज के प्रति दुर्भावना मानसिकता प्रदर्शित करता है।
विगत दिनांक 10/ 12/ 2022 को जिला स्तरीय सतनामी समाज का बैठक में सर्व सहमति से समाज हित में निर्णय लिया गया कि आरक्षण कटौती को पुनः बहाल कर 16% दिलाए जाने हेतु धरना आंदोलन सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन करने एवं अनुसूचित जाति विधायक मंत्री केशव यात्रा एवं पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष श्री रामप्रसाद मिरी , वरिष्ठ समाजसेवी सतनामी समाज के श्री बाबूदास गोप , श्री संतन दास सत्य वंशी,श्री अगम दास अनंत , श्री जयप्रकाश बंजारे,श्री वीरेंद्र जांगड़े, श्री दुर्गा प्रसाद धित्तलहरे, श्याम टंडन, हीरो जांगड़े, राकेश भट्ट ,सतीश, विकास कुर्रे, सतनामी समाज के राज्य महंत जिला महंत आठ गांवा महंत , सतनामी समाज के भंडारी छड़ीदार सजाति बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।