कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
श्री गणेश महायज्ञ श्री श्री 1008 संत सियाराम दास जी महराज ,इस महायज्ञ मे शामिल हुए नागा साधु संत ,ग्राम रवेली मे आयोजित 21 दिसम्बर तक चलेगा महायज्ञ

Editor in Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
!!श्री गणेश महायज्ञ‼️
ग्राम-रबेली
जिला-कबीरधाम
श्री श्री 1008 संत श्री सियाराम दास जी महाराज जी के सानिध्य में 21 कुण्डीय श्री गणेश महायज्ञ का महाआयोजन ग्राम-रबेली की पावन धरा में आज कलश (शोभा यात्रा) के माध्यम से प्रारंभ किया गया, यह महायज्ञ का आयोजन आने वाले 21 दिसंबर तक चलेगा जिसमे देश के अनेक साधु संत भाग लेने पहुँचेंगे आज शोभा यात्रा में सैकडो की संख्या में अलग-अलग अखाड़े से नागा साधु बाबा, हजारो की संख्या में क्षेत्रवासी, ग्रामीण, माता बहने, इस शोभा यात्रा में शामिल हुए…