कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छतीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों का समन्वय बैठक दिनांक-19.03.2024 को हुआ सम्पन्न.. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों एवं आपसी सहयोग के संबंध में हुई चर्चा, सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों एवं सयुक्त प्रभावी कार्यवाही हेतु विस्तार पूर्वक की गई समीक्षा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

पुलिस महानिदेशक (छत्तीसगढ़)  अशोक जुनेजा के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगाँव रेंज राजनांदगाँव  दीपक झा तथा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं आपसी सहयोग तथा सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों एवं सयुक्त प्रभावी कार्यवाही की समीक्षा व आगामी कार्ययोजना के संबंध में श्री विकास कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम के उपस्थिति में दिनांक- 19.03.2024 को अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक विश्राम गृह चिल्फी में सम्पन्न हुआ। बैठक में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में हो रहे माओवादी गतिविधियों एवं चलाये गये नक्सल अभियानो की समीक्षा कर आगामी नक्सल अभियानों की कार्ययोजना के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीमावर्ती संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने आपसी सहयोग करने, सीमावर्ती प्रमुख मार्गों में नाकाबंदी पाइंट लगाकर अवैध मादक पदार्थ, अवैध नगद रकम, अस्त्र शास्त्र आदि के परिवहन की रोकथाम एवं सीमावर्ती जिलों के स्थायी वारंटियों की पतासाजी व तामीली के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया तथा आवश्यक जानकारियों की आदान-प्रदान की गई। अंतर्राज्यीय समन्वय मीटिंग में जिला कबीरधाम से  विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम, श्री संजय ध्रुव, श्री सतीष धुर्वे उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स, श्री संजय तिवारी, एसडीओपी बोड़ला तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना एवं कैम्प प्रभारी तथा नक्सल सेल प्रभारी उपस्थित रहे एवं सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के सरहदी जिला बालाघाट म.प्र. से  अरविंद शाह, एसडीओपी बैहर, थाना प्रभारी बिरसा, थाना प्रभारी गढ़ी, जिला मण्ड़ला म.प्र. से  आसिफ इकबाल, एसडीओपी बिछिया, थाना प्रभारी मोतीनाला, थाना प्रभारी मवई, एवं नक्सल सेल प्रभारी जिला डिण्डौरी, मंण्ड़ला (म.प्र.) उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!