विविध

जीवन के लिए रक्तदान अनमोल है, जरूरतमंद को समय पर मिले रक्त-सीएमएचओ डॉ बीएल राज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 22 मार्च 2024। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास  जनमेजय महोबे ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए सतत प्रयासरत है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल.राज के मार्गदर्शन में पंडरिया बीएमओ डॉ. अनामिका पटेल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 31 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय में जिले से अनेक मरीज पहूंचते है, जिसमें प्रमुख रूप से एक्सीडेंटल मरीज, गर्भवती माताएं, सिकलसेल के मरीज और थैलेसिमिया के रोगियों को रक्त की त्वरित आवश्यकता होती है। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में प्रचुर मात्रा में सभी समूह के रक्त की आवश्यकता होती है जब भी आवश्यकता पडें तत्काल उपलब्ध हो जाए।  

रक्तवीरों ने किया रक्तदान –

पंडरिया बीएमओ डॉ. अनामिका पटेल ने बताया कि रक्तदान शिविर में पीयूष, योगेश सोनी, संजय प्रसाद, सतीश कुमार, होमेश्व चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, रामफल चंद्राकर, भोलाराम, टीकाराम, पोखराज, डॉ हर्षित, बीरबल, मंगल यादव, शोमेश, डॉ स्मृति, कैलाश, सुनील, विद्या, सुखचंद, संजीव साहू, गौतम, ललित, प्रभात, शैल बिसेन, अजय देवांगन, जेम्स जॉन, चंद्रप्रकाश, कैलाश, धर्मेन्द्र, मोहन सिंह, श्री पटेल सहित रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को सीएमएचओ डॉ राज के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर आयोजन में जेम्स जॉन और उनके टीम का विशेष सहयोग रहा है। इस अवसर पर डीएचओ डॉ सतीश चंद्रवंशी, डॉ.अनामिका पटेल बीएमओं, डॉ.आर.के.चंद्रवंशी, डॉ हर्षित टुवानी, डॉ. सुधा एक्का, डॉ. शालिनी टंडन, बालाराम साहू रेडक्रास, प्रदीप ठाकुर बीपीएम, जेम्स जॉन, डॉ.दीक्षा पात्रे,डॉ स्मृति, कैलाश धिरही, रामचंद्र साहू, जॉन निर्मल एक्का, साहू सहित स्वास्थय विभाग, रेडक्रास टीम के सदस्यों ने शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!