जिला चिकित्सालय, कवर्धा से फरार आरोपी गिरफ्तार, आरोपी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान पुलिसकर्मी को चकमा देकर हो गया था, फरार
आरोपी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान पुलिसकर्मी को चकमा देकर हो गया था, फरार, जिला जेल में मामला विचाराधीन होना से था, आरोपी न्यायिक रिमांड पर, पुलिस अधीक्षक ने किया था, आरोपी के संबंध में जानकारी बताये जाने पर 5,000 रूपये की उद्घोषणा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
दिनॉंक 10 नवम्बर 2022 की शाम को जिला अस्पताल कवर्धा से उपचार के दौरान सुरक्ष में लगे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार होने वाला विचाराधीन बंदी सनी चौरसिया पिता बनवारी चौरसिया निवासी ग्राम सांरगपुर आगरा फतेहाबाद उत्तरप्रदेश को थाना कुकदूर पुलिस द्वारा दिनॉंक 13/12/2022 को पकड़ा गया है। मामले का विवरण है, कि थाना कुकदूर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 65/22 धारा 363,366,376 (2) (ए),342 भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट के मामले में आरोपी सनी चौरसिया पिता बनवारी चौरसिया निवासी ग्राम सांरगपुर आगरा फतेहाबाद उत्तरप्रदेश की पतासाजी कर विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में दिनांक 01 नवम्बर 2022 को पेश किया गया था, कि जो आरोपी 07 नवम्बर 2022 को अभिरक्षा दौरान स्वास्थ्यगत समस्या आने से उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में आवश्यक सुरक्षाकर्मी लगाया जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जो आरोपी सनी चौरसिया द्वारा सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वहंा से फरार हो गया था। जिस पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 851/22 धारा 224 भादवि कायम कर फरार आरोपी की पतासाजी की हरसंभव पतासाजी की जा रही थी। डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी बताये जाने एवं गिरफ्तारी कार्यवाही के लिए 5,000 रूपये की उद्घोषणा जारी कर जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, कि दिनॉंक 12/12/2022 को थाना प्रभारी कुकदूर निरीक्षक सावन सारथी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी सनी चौरसिया को थाना कुकदूर क्षेत्र में देखा गया है, कि उक्त सूचना के संबंध में थाना प्रभारी कुकदूर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्री पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय के मार्गनिर्देशन में निरीक्षक सावन सारथी थाना प्रभारी कुकदूर के नेतृत्व में थाना कुकदूर से विशेष टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान में आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर घेराबंदी कर फरार आरोपी सनी चौरसिया को हिरासत में लिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कुकदूर निरीक्षक सावन सारथी एवं उप निरीक्षक सुशील वर्मा, प्रधान आरक्षक शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, आरक्षक सुरेश धुर्वे, दुजराज सिंद्राम, मनीष झारिया, सहायक आरक्षक शिव यादव द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।