कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

परीक्षा किसी भी इंसान के जीवन को परखने की सबसे शानदार चीज होती हैं-जीवेंद्र सिंह ठाकुर

मजबूत बनो और मेहनत से पढ़ाई करो, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वी की परीक्षा 01 मार्च से और कक्षा 10 वी की परीक्षा 02 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियो के लिए कवर्धा शहर के जीवेंद्र सिंह ठाकुर ने परीक्षा से पहले एक प्रेरक जानकारी साझा किया है।

जीवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि परीक्षा किसी भी इंसान के जीवन को परखने की सबसे शानदार चीज होती हैं। वे हमारी क्षमताओं, शक्ति और आत्म-प्रबंधन का लिटमस टेस्ट हैं। जो भी इनसे डरता है वह पहले ही असफल हो चुका होता है। परीक्षा का डर इस बात का सूचक है कि हमने अपने समय का बेहतर उपयोग नहीं किया। यानी हम परीक्षा की तैयारी टालते रहे। उन्होंने बताया कि अगर परीक्षा नहीं होती तो छात्र कभी भी अपनी पढ़ाई को गंभीरता से नहीं लेते। परीक्षा के बारे में सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे कभी भी डरना नहीं चाहिए। प्रत्येक परीक्षा तैयारी के समय के बाद आती है, जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप कोई भी परीक्षा देना पसंद करेंगे। उन्होने बताया कि उचित ब्रेक के साथ जितना हो सके रिवीजन करें। हिम्मत मत हारो।

सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात है कि घबराएं नहीं। जो भी समय बचा है, उसका सदुपयोग करें। उन विषयों, विषयों और अवधारणाओं का अध्ययन करें जो आपको पसंद हैं। नोट्स लिखकर रिवीजन करें। सिर्फ सवालों और जवाबों को देखने से मदद नहीं मिलेगी। बार-बार छोटे-छोटे ब्रेक लें- मान लीजिए एक घंटे के अध्ययन के बाद 20 मिनट। मजबूत बनो और मेहनत से पढ़ाई करो। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता!

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!