कवर्धा,भूत-प्रेतों, अघोरियों के साथ निकली महाकाल की भव्य शोभायात्रा सिरसा हरियाणा के अघोरी ग्रुप का आकर्षक झांकी तथा स्टीलमैन द्वारा विशेष प्रदर्शन किया गया और साथ ही 10 हजार से अधिक संख्या में लोग हुवे शामिल
धर्मनगरी कवर्धा शहर को पूरे लाइटों से सजाया गया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – महाशिवरात्रि पर्व को धर्मनगरी में गाजे-बाजे एवं भूत प्रेत के साथ महाकाल की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। भव्य झांकी के साथ अघोरियों के दल शोभायात्रा की अगुवाई किया। और खास बात यह है की महाकाल की आरती दृश्यांकन रही।
और साथ ही सिरसा हरियाणा की जींवत झांकी व कुरुक्षेत्र हरियाणा के आयरनमैन का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र प्रदर्शन रहा।
और नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा जी ने बताया की पिछले 2 वर्षों से लगातार महाकाल यात्रा की अगुवाई शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा था। महाकाल की भस्म का यह तीसरा वर्ष है। यात्रा में राऊत नाचा, पंथी आरती हुई तथा भस्म आरती सजाया गया व शिव मंदिरों में नृत्य, तथा आदिवासी नृत्य, भस्म आरती की झांकी, में रोशनी बिखर रही थी। हरियाणा के अघोरी शोभायात्रा में स्पर्धा भी लोग शिवजी की भक्ति में बाबा की प्रस्तुति, रामधुनी, गेड़ी, बिलासपुर की धुमाल लोगो को झूमने मजबूर कर दीया था। महाकाल की बारात को लेकर पुरे शहर को भव्य सजाया गया था।
ऐसे हुआ भोलेबाबा के बारात का आयोजन :
दोपहर 3 बजे श्री बुढ़महादेव मंदिर में भगवान शिव महाभिषेक किया गया और इसके पश्चात् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाकाल की बारात निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली इसके बाद महामाया मन्दिर समीप भारत माता चौक में शिव गौरी विवाह संपन्न हुआ। विवाह उपरांत भस्म आरती व प्रसाद वितरण किया गया।
शिव गौरी व महाकाल की भव्य शोभायात्रा का यह तीसरा वर्ष है। इसके कारण इस बार आकर्षक झांकी, करतब, डीजे, बैगा, पंथी नृत्य जैसे कई आयोजन किया गया । पूरे जिले में इसी तैयारी की गई थी और आयोजन समिति के अनुसार इस बार के शोभायात्रा में 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुवे। और पुरे 10 हजार भक्तो के लिए महा प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी ।