कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

धर्मनगरी कवर्धा के हिन्दू नववर्ष को भव्य बनाने विशाल बैठक का आयोजन 27 मार्च को

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा- हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति के द्वारा अपनी संस्कृति अपनी परंपरा को बढ़ाने हेतु वैदिक परंपरा के अनुसार कवर्धा में विगत कई वर्षों से हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है इस वर्ष भी कवर्धा के सनातनी परिवारों ने हिंदू नव वर्ष भव्य रूप से मनाने हेतु , समस्त कवर्धा के सनातनियों की विशाल बैठक का का आयोजन 27 मार्च दिन बुधवार को शाम 7 .30 में कवर्धा की आदिशक्ति माता महामाया मंदिर के दिव्य प्रांगण में किया जा रहा है।

हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति के संयोजक चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि माता कौशल्या की पवित्र धरती छत्तीसगढ़ के समस्त नागरिकों को यह अवगत है कि देवभूमि कवर्धा का हिन्दू नववर्ष पूरे छत्तीसगढ़ में एक विशेष पहचान रखता है, जिसके दिव्य स्वरूप को देखने सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से लोग आते हैं। भारत माता की दिव्य प्रतिमा , राम दरबार, नौ दुर्गा की जीवंत झांकी और कवर्धा के युवाओ का अद्भुत शौर्य प्रदर्शन हर बार हिन्दू नववर्ष के उत्साह को और दिव्यता को बढ़ाता आ रहा है।

इस वर्ष का भी हिन्दू नववर्ष और आकर्षण औऱ अपने अधिक दिव्य स्वरूप में कैसे आयोजित किया जा सकता है , इस हेतु कवर्धा के समस्त सनातनियों का विशाल बैठक आयोजन किया जा रहा है, सभी देवभूमि कवर्धा के सनातनियों से आग्रह है कि सभी अपने ईष्ट मित्रों के साथ बैठक में जरूर आये और हिन्दू नववर्ष को औऱ भी भव्य दिव्य बनाने पर अपना अमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करे।

जारीकर्ता..चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी संयोजक, हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!