विष्णु देव सरकार :-करें वादा ल निभाऐं विजय शर्मा:- फागुन महीना पहुना बना के आयें …. भावना बोहरा:- सिताराम लें लो मोर भैया.. जायें के बेरा होंगे सिताराम लें लो
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
होली पर्व में थिरके कबीरधाम
कवर्धा. शांति पुर्ण वातावरण में मनायें होली इस वर्ष कबीरधाम जिला में होली की खुमार में जिला वासियों में अपार हर्ष दिखाई दिया होली पर्व के ठीक पहले धान की अतिरिक्त कीमत किसानों के खाते में सरकार डाली है वही मात्रृत्व वंदन योजना से महिलाओं के खाते में भी 1000 रुपया डाला गया है इसका असर बाजारों में भी देख गया होली के पहले दिन भारी भीड़ जिला के सभी हाट बाजार में खरीददारी करने भीड़ उमड़ पडा किराने के दुकान मिठाई की दुकान रंग गुलाल पिचकारी की अच्छी खासी खरीदी विक्रय देख गया साथ ही शराब भंग गांजा की भी भारी ब्यापार देखा गया वही मुर्गी मुर्गा दुकान में भी रौनक के देखा गया!इधर राजनीति क्षेत्र में भी होली के पहले दिन तक तथाकथित विवाद ने पारा गरम कर दिया था जहा खुले आम आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन होते प्रशासन मौनी होते दिखाई दिया इस कारण राजनेताओं को मौन व्रत में जाते देखा गया उधर होली के खुमार गांधी मैदान कवर्धा में
करें वादा ल निभाऐं ,विष्णु देव सरकार
के बोल पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के झांझ का झंकार ने उपस्थित हरेक समर्थक को नचाते दिखें तो रणवीरपुर के आंगन में
सीताराम लें लो मोर भैया, जायें के बेरा होंगे सिताराम लें लो
के बोल पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नंगाडा के शानदार धून देने कोशिश की वही वनांचल में सुंदर मांदर के धुन में बैगा जनजाति से लेकर मैदान क्षेत्र के हरेक गांव के चौराहे पर किसानों ने
पहुना बना के आये…फागुन महिंना
के स्वर में होली का आनंद लिया तो जिला के पुलिस कप्तान लायन आर्डर कायम रखते हुए दो चार शराब कोचियों को सही ठिकाना में लगाते दिखाई दियें पर कबीरधाम जिला में इस बार शांति पुर्ण वातावरण में होली मनाई गई!