कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन करते हुए नगद 6,69,210/- रूपये पकड़ाया, पुलिस चौकी बाजार चारमाठा थाना कवर्धा और एफ.एस.टी टीम जिला कबीरधाम की संयुक्त कार्यवाही

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु आई.पी.एस. विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल एवं अनुविभागीय प्रतीक चतुर्वेदी सर के दिशा निर्देशन मे चौकी प्रभारी तारन दास डहरिया के नेतृत्व मे लगातार सघन वाहन चेकिग के दौरान दिनांक 27.03.2024 को पुलिस चौकी बाजार चारभाठा के द्वारा ग्राम गोछिया से खम्हरिया रोड मे वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की इनोवा किस्टा वाहन कमांक सी.जी. 04 ए.के 5747 को रोककर कार में बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम रविशंकर चरयानी पिता विजय शंकर चरयानी पता गली नम्बर 04 रविग्राम तेलीबांधा रायपुर का निवासी होना बताया था उसके पास रखे काले बैग के बारे मे पुछने पर उसमे नगद 6,69,210/- रूपये (छःलाख उन्हत्तर हजार दो सौ दस रूपये) होना बताया जिसके सबंध मे मौके पर वैध दस्तावेज पेश नही करने से चुनाव आयोग द्वारा गठित एफ.एस.टी प्रभारी नागेश कुमार तांजय नायब तहसीदार सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम को टेलीफोन से सुचना देने पर वैध दस्तावेज पेश नही करने से एफ.एस.टी टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए नगद 6,69,210/- रूपये (छःलाख उन्हत्तर हजार दो सौ दस रूपये) की जप्ती कार्यवाही किया गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी तारन दास डहरिया, एफ.एस.टी प्रभारी  नागेश कुमार तांजय नायब तहसीदार सहसपुर लोहारा, प्रआर हेमप्रसाद चंद्रवंशी, सिद्धराम बर्वे, आरक्षक गीताराम श्रीवास, यशंवत मेरावी मिथुन नाथ योगी, भागीरथी लहरे, मआरक्षक लता यादव, उकेश्वरी निर्मलकर का विषेश योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!