इस तरह बाप का नाम जानबूझ कर गलत कर दिया कैफियत में अनावश्यक पेड लिख दिया
ये पटवारी पत्रकारों को धमकाती है झुठी मामला में फंसाने की धमकीं देती है

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पटवारी रेखा देवदास हल्का नंबर 18 डबराभाट के शिकायत पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ना स्थानांतरण इधर रेखा देवदास शिकायत कर्ता को विभिन्न तरह से परेशान बदले के भावना से करने लगी है वही शिवकुमार वगेरा के नकल में जो त्रुटी की है उसे सुधार तो नहीं की पर बबुल गधिरवा बोहार जो छोटे छोटे पेड है उसे लिख दी इससे आप समझ सकते हैं इन्टेशन क्या है उपर से दूसरे के खेत में टिववेल है पर भी सिचींत लिख दी इससे सिर्फ किसान को परेशान करना मात्र उद्देश्य है और वो सिर्फ दो कारण हैं पैसा नहीं देना और शिकायत करना जबकी इस पटवारी ने अब तक जिस भी किसान का नकल दिया है उसे जांच किया जायेगा तो सब सच्चाई सामने आ जायेगा इसके द्वारा अधिकांश किसान के गन्ना वाले खेत को पैसा लेकर धान लिख कर दिया है और किसान सैकड़ों कियुन्टल धान बेच दिया और उसी खसरा में गन्ना डला है शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होना या ट्रांसफर भी नहीं करना पटवारी के भृष्ट्राचार में बढ़ावा तो नही है ?