होली के पूर्व कबीरधाम जिले मे अधिक रेट में बेचीं गई शराब ! आखिर शासकीय दर से ज्यादा रेट में शराब बेचने का काम किया गया…कही भाजपा सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र तो नहीं ?
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा -: छत्तीसगढ़ के पूर्व भूपेश सरकार हो या दिल्ली के केजरीवाल हो शराब के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी पर शराब के लत सरकार को इस कदर पड़ी है के पीछे छोड़ ही नहीं रहीं है वर्तमान सरकार से शराब के कारोबार में सुधार की उम्मीद है पर आबकारी विभाग अपने आदत से बाज ही नहीं आ रही है! पुलिस रोज अवैध शराब का मामला बना रही है इससे प्रमाणित है!अवैध शराब अब भी गांव गांव में बिक रही है!जबकी आबकारी विभाग में निरीक्षक पदस्थ हैं पर अब तक इन निरीक्षकों द्वारा गांव के अवैध शराब नजर अंदाज की जाती रही है पर पुलिस अवैध शराब का केस बनाती है उसी तरह होली त्योहार के पूर्व संध्या कबीरधाम जिले के शराब दुकान में खुले आम तय शासकीय दर से अधिक दर में शराब शासकीय दुकान में विभाग के सहयोग से बेचीं गई है शराब प्रेमी द्वारा मजबूरी में होली त्योहार को देखते हुए अधिक दर भुगतान कर शराब ख़रीदा गया अपुष्ट सुत्रनुसार होली के पूर्व लगभग 8 करोड़ राशि की शराब एक दिन में विक्रय किया गया है…बाकी ऊपर का क्या हुआ ? आखिर किसके खाते में गया रकम यह पब्लिक है सब सब जानती है।