कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

शिक्षकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने दिए गया संदेश, रंगोली, ड्राइंग, संगोष्ठी के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया गया

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 07 मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य लगातार ज़िले में चल रहा है। शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिए लगातार प्रयास करते हुए लोगों को जागरूक करने अनेकों कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल के निर्देश में शिक्षा विभाग ने शासकीय शालाओं में पदस्थ शिक्षिकाओं के मध्य गत दिवस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

 उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र राजनंदगांव हेतु 26 अप्रैल 2024 को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगातार प्रयास कर जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है।

 

रानी दुर्गावती चौक स्थित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता आधारित मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, ग्रुप डिस्कशन, व्याख्यान, स्लोगन, गीत, इत्यादि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सहायक शिक्षिका अर्चना श्रीवास्तव ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए युवाओं के साथ साथ वरिष्ठ नागरिकों एव दिव्यांग मतदाताओं का मत महत्वपूर्ण है।आगे बताया गया की निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए ट्रायसिकल, रैम्प सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। अगले क्रम में पूनम तिवारी ,आरती पांडे एव वर्षा मानिकपुरी ने मतदान आधारित गीत प्रस्तुत किए। सुमन वानखेड़े एवम अर्चना तिवारी ने मतदाता जागरूकता पर आधारित स्लोगन प्रस्तुत किए तथा अशोक जनार्दन ने कविता प्रस्तुत किया ।एलविना विल्सन और वर्षा मानिकपुरी ने ड्राइंग के माध्यम से एवं अर्चना तिवारी,पूजा गुप्ता, लक्ष्मी पांडे, सुमन कामड़े, छाया,आरती पांडे, हेमलता शर्मा ,रीना बंदे, सुषमा गुप्ता, रीना गुप्ता, दीपमाला मंडावी, शीला सिन्हा आदि ने रंगोली और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी को जिला शिक्षा अधिकारी  योगदास साहू ने मतदाता शपथ दिलाई । इस दौरान सहायक संचालक महेंद्र गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता  अवधेश नंदन श्रीवास्तव एव विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल उपस्थित हुए।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!