कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हत्या की गुत्थी सुलझाने में थाना कुकदुर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता.. कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट,जमीन विवाद के चलते डण्डा से पीट-पीटकर हत्या को दिया अंजाम

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर पूर्णता अंकुश लगाते हुये यदि क्षेत्र में कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम देता है, तो जल्द से जल्द उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कूकदुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी को महज चंद घंटे में गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर सलाखों के भीतर पहुंचाया गया है।

कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर पुलिस टीम को दिनांक- 07.04.2024 को रात्रि में ग्राम कामठी में हत्या की सूचना प्राप्त हुआ था। जिसके तस्दीक हेतु तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टॉप के ग्राम कामठी जाकर पूछताछ मौका तस्दीक एवं चश्मदीद गवाहन से पुछताछ पर सूचना सही पाया गया। आरोपी मनोज कुमार यादव द्वारा अपने पिता मृतक गोनाथ यादव उर्फ रामनाथ यादव को गाली गलौच देते हुए पहले ही पूरा जमीन बेचकर दारू पी गया है, अब जो थोड़ा बहुत जमीन बंचा है, उसको भी बेंचकर दारू में खतम कर दोगे कहकर लाठी से पीट पीटकर मृतक गोनाथ उर्फ रामनाथ यादव पिता मयाराम की हत्या करने पर देहाती मर्ग का इंटीमेशन मौके पर चाक किया जाकर दौरान मर्ग जांच, निरीक्षण घटना स्थल, कथन गवाहान/पंचान एवं जांच पंचनामा कार्यवाही, घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण जांच में दिनांक- 06.04.2024 की रात्रि करीब 10.00 बजे मनोज यादव पिता गौनाथ उर्फ रामनाथ यादव उम्र 30 साल साकिन कामठी द्वारा जमीन बेंचने की बात को लेकर लाठी से मारकर गोनाथ उर्फ रामनाथ यादव पिता मायाराम यादव उम्र 55 साल साकिन कामठी की हत्या कर दिया गया। जिस पर अपराध धारा सदर 302 भादवि का घटित करना पाये जाने से मनोज यादव पिता गोनाथ उर्फ रामनाथ यादव उम्र 30 साल साकिन कामठी थाना कुकदुर के विरूध्द मौके पर देहाती अपराध कायम कर असल अपराध क्रमांक 56/24 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी मनोज कुमार यादव पिता गोनाथ उर्फ रामनाथ यादव उम्र 30 साल साकिन कामठी थाना कुकदुर जिला कबीरधाम, छ.ग. द्वारा घटना दिनांक को अपराध घटित करने का पर्याप्त सबूत पाये जाने पर दिनांक- 07.04.2024 को गिरफ्तार किया जाकर ज्युडि. रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद चंद्रवंशी, शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, प्रधान आरक्षक 262 मनोज तिवारी, आरक्षक 975 सुनील नायक, आरक्षक 566 रम्ही ध्रुवे, आरक्षक 510 संदीप पाण्डेय, आर. 59 दुजराम, आर. 506 विनोद चतुर्वेदी, आर. 735 प्रकाश सिन्द्राम, आर. 741 कृष्ण कुमार धुर्वे का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!