गौ माता रक्षार्थ सम्पुट हनुमान चालीसा का पाठ
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर गौलोकवासी परमपूज्य पंडित अर्जुन प्रसाद शर्मा जी की प्रेरणा से उनके द्वारा प्रारम्भ प्रकल्पों यथा श्री राधा माधव गौ सेवा समिति, श्री सीताराम नाम संकीर्तन महायज्ञ समिति एवम जिला बोलबम समिति के सदस्यों द्वारा बूढा महादेव परिसर स्थित संत निवास में प्रातः 9 बजे से शुभ मुहूर्त में महाराज जी के सुपुत्र राधा माधव गौ सेवा समिति के मार्गदर्शक पंडित वीरेंद्र शर्मा द्वारा आंजनेय नंदन एवम सर्वदेवमयी गौमाता का पूजन कर पाठ की औपचारिक शुरुआत की, उल्लेख है कि प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक कुल 6100 सम्पुट हनुमान चालीसा का पाठ 450 श्रद्धालु एवम भक्तो के सहयोग से किया गया साथ ही कालयुक्त नामक संवत्सर के शुभारंभ पर मंगल महाराज के राजा एवम शनिदेव इस वर्ष के मंत्री नियुक्त हुए । बैठक के निर्णय अनुसार नगरवासियों की मंगल कामना हेतु मंगल स्तोत्र का पाठ एवम बूढा महादेव परिसर पंडित जी द्वारा स्थापित शनिदेव जी का अभिषेक एवम पूजन कार्य सम्पन्न हुआ।समिति द्वारा नववर्ष की शोभायात्रा का स्वागत एवम शरबत वितरण का भी कार्यक्रम उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ पंडित अरुण लाल शर्मा, श्री संतोष गुप्ता, अमन मिश्रा, प्रतीक मिश्रा , शिवा कहार, जलेश निर्मलकर, गणेश गुप्ता, नंदकुमार गुप्ता नटखट, जगदीश गुप्ता अजय, के के दानी जी, रमेश भट्ट, विनोद तिवारी ,जगदीश गुप्ता, महेंद्र शर्मा, बृजकिशोर पांडेय, अतुल पांडेय, दीनानाथ शर्मा ,शिक्षक देवेंद्र पांडेय, दीपेश साहू , गोपी शर्मा,पंडित रमेश शर्मा, मनोज श्रीवास सेवक बंशी कौशिक भाई नरेंद्र देवांगन का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ।डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया की मानव कल्याणार्थ महाराज जी द्वारा स्थापित प्रकल्पों द्वारा वर्ष भर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक आयोजन चलाये जाते हैं, उन्होंने समाज के प्रबुद्ध एवम जिलेवासियों को जुड़ने एवम मानव जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का आह्वान किया।