कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने गंभीरतापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी-कलेक्टर जनमेजय महोबे, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का किया अवलोकन

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 12 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र-06 अंतर्गत कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा में मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जनमेजय महोबे ने आज मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण के समय मास्टर ट्रेनर द्वारा वीवीपैट, ईव्हीएम, कंट्रोल यूनिट के बारे में बारिकी से बताया जा रहा है जिसे गंभीरता पूर्वक ग्रहण करें। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी चीज में शंकाएं आती है तो उसे जरूर पूछे। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दल को वीवीपैट, ईव्हीएम, कंट्रोल यूनिट का प्रयोग करके दिखाया गया।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि मतदान दलों को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना न पड़े इसके लिए उन्हें हर पहलुओं से अवगत कराते हुए बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को सवालों का सही सही समाधान करते हुए निर्वाचन की गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा। उन्होंने निर्वाचन कार्य को अति आवश्यक एवं विशेष प्राथमिकता वाला कार्य बताते हुए त्रुटी रहित ढंग से अपने कार्य को संपादन करने कहा। मॉकपोल करने के पश्चात ईव्हीएम संचालन की पूरी जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दिया गया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के लिए मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 12 से 13 अप्रैल 2024 तक दो पालियों में सुबह 10 बजे से 01 बजे एवं दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों में 04 हजार 15 कर्मचारियों को 24 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा। प्रशिक्षण स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा में मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है। अवलोकन के दौरान जिला पंचायत सीईओ  संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर  अविनाश भोई, पंडरिया एसडीएम  संदीप ठाकुर, तहसीलदार  प्रमोद चंद्रवंशी, सहायक संचालक एमके गुप्ता उपस्थित थे।  

मतदान दलों का प्रशिक्षण के बाद उनके दायित्वों और कर्तव्यों को लेकर हुई लिखित परीक्षा

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उनके दायित्वों और कर्तव्यों से जुड़े लिखित परीक्षा भी ली गई। लिखित परीक्षा में निर्वाचन से जुड़े 25-25 महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए थे। निर्वाचन प्रशिक्षण कार्य के नोडल अधिकारी  संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी। दरअसल यह लिखित परीक्षा मतदान दलों के दक्षता को परखने के लिए आयोजित की गई। मतदान दलों ने सभी 25 सवाल हल भी किए।  

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!