कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अपराधिक गतिविधियो पर कबीरधाम पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी..रात्रि में गुड़ फैक्ट्री के अंदर घुसकर चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे सेचोरी गए 02 नग एंड्राइड मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जुमला कीमती 77,000 रूपये को किया गया जप्त

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा नशे के रोकथाम तथा सभी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल अनुविभागीय अधिकारी  संजय तिवारी के मार्गदर्शन में कवर्धा कोतवाली एवम् पोड़ी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी वीरू सारथी पिता राम प्रसाद सारथी निवासी नवीन बाजार कवर्धा एवं दो नाबालिक बालको को गिरफतार किया गया है

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनेश गौतम पिता भल्ला गौतम ग्राम खड़ौदा कला चौकी पोड़ी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने साथियों के साथ देवी लक्ष्मी गुड़ उद्योग ग्राम खरोदा कला में मजदूरी का काम करता है दिनांक 11/4/2024 को रात्रि खाना खाकर फैक्ट्री अंदर अपने कमरे में सोए हुए थे सुबह उठकर देखें उनका फोन नहीं था की रिपोर्ट पर चौकी पौड़ी में अपराध क्रमांक 87/24 धारा 457,380 ,भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से फैक्ट्री अंदर घुसते हुए दिखाई दिए जिनका फुटेज लेकर पहचान कराया गया उक्त cctv फुटेज के आधार पर आरोपी वीरू सारथी पिता राम प्रसाद सारथी निवासी कवर्धा एवं दो अन्य नाबालिक बालक निवासी कवर्धा के होना पहचान होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कवर्धा कोतवाली एवं पोड़ी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पताशाजी कर उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी गए 02 नग एंड्राइड मोबाइल फोन कीमती 17000एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG 09 JL 2212 HF deluxe कीमती 60000 रुपए जुमला कीमती 77000 रुपए को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!