कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

थाना पिपरिया पुलिस की बडी कार्यवाही थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब रखने वालें कोंचियों के उपर कार्यवाही कर गिरप्तार कर भेजा जेल

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ अभिषेक पल्लव जिला कबीरधाम (छ0ग0) के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, परिवहन व थाना क्षेत्र मे अवैध नशीली दवाईयां विक्रय करने वाले असामाजिक तत्वों के उपर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर  अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पुष्पेन्द्र बघेल एवं  उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के कुशल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम तैयार कर जरिए मुखबीर के द्वारा बताये गये सुचना पर ग्राम मोहगांव मे आरोपी अवैध धन लाभ अर्जित करने के नियत से अपने घर के सामने परछी मे 6 लीटर वाला जरीकेन में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सुचना तस्दीक पर ग्राम मोहगांव में टीम रवाना किया गया जो आरोपी प्रदीप निषाद के कब्जे से रंगे हाथ एक सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में करीबन 6 लीटर पानी जैसा तरल पदार्थ कच्ची महुआ शराब भरा हुआ किमती लगभग 900/ रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए समक्ष गवाहन के जप्त किया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा- 34(2) आब0 एक्ट का पाये जाने से दिनांक-13.04.2024 के 13:40 बजे विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना पिपरिया से निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला उपनिरी0 रजनीकांत दीवान, प्र0आर0 देवनारायण चन्द्रवंशी, प्र0आर0 सतीश साहु एवं थाना पिपरिया पुलिस स्टाप का सराहनीय योगदान रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!