भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 133 वां जयंती हर्षोल्लास से पंडरिया में संपन्न
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया -: भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के पंडरिया में 133 वां जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया है प्रातः काल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में नवयुवक मंडल शामिल रहा और जय भीम की घोष से नगर गुंजयमान रहा तत्पश्चात घोघरापारा जैय स्तंभ चौक में सभा का आयोजन हुआ जिसमें बडी संख्या में बाबा साहब के अनुवाई उपस्थित थे जहा 133 वा जयंती के अवसर पर केक काटा गया और बधाई का दौर चला फिर मंचीय अतिथियों का संबोधन हुआ जिसमें अनेक वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए कार्य का परिणाम आज भारत के प्रजा नागरिक बन पाये और सम्मान के साथ जी सक पा रहा है वहीं महिलाओं अल्पसंख्यक समुदाय पिछणा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के लिए बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर अपना जीवन खपा दिया तब जाकर आज इन वर्गों को बराबरी में जीने का अधिकार मिल पाया है और बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने इन सभी पिछड़े हुए समाज को एक होकर शिक्षित होकर संघर्ष करने कु सलाह दिया है और अपने चहुंमुखी कमजोरी को दूर कर सर्वांगीण विकास करते हुए इस देश का हुक्मरान बन कर अपने एवं देश वासियों का उत्थान करने संकल्पित रहते हुए कार्य करने की मार्ग प्रशस्त किया है!पर हम आज के चका चौध अल्प शिक्षा के कारण बाबा साहब के त्याग तपस्या का सार्थक परिणाम हम नहीं दें पा रहे हैं इसके लिए चिंता करने की आवश्यकता बताई और जन जन तक बाबा साहब के योगदान पहुंचे इस पर संकल्प लेकर कार्य करने की आवश्यकता वक्ताओं ने बताया है!इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षा अधिकारी सुंदर लाल पात्रे डां.भारती पार्षद राजकुमार अनंत पंडरिया अध्यक्ष भागवत डाहिरे सतनामी समाज के वरिष्ठ नेता राधेलाल भास्कर सतनामी समाज जिला संरक्षक विजय धृतलहरे चतुर्वेदी जी चांदसे जी कांग्रेस युवा वर्ग अध्यक्ष चन्द्रभान कोसले पार्षद खोवा भास्कर लखन भास्कर इमरान खान दिलीप बर्वे उत्तरा भारतेन्दु लक्ष्मन बांधकर वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्रापाल जोगी सरपंच डालचंद सरपंच प्रतिनिधि दिनेश बंजारे राजागोयल दद्दू जांगड़े वकिल द्वारिका बंजारे सहायक निरिक्षक मोहनलाल खुटें अर्जीनविस बंजारे के अलावा बड़ी संख्या में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर नगर में जुलूस निकाल कर शहर के गलियों में डीजे के साथ नित्य करते हुए नगर भ्रमण किया जिन्हें गांधी चौक पर पंडाल लगा कर स्वल्पाहार कराई गई तो मस्जिद प्रांगड़ में मुस्लिम जमात ने शर्बत पिलाते हुए बढ़ चढ़ कर बाबासाहेब आंबेडकर की जंयती पर आतिशबाजी करते हुए सफल आयोजन में शामिल हुआं !