कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
एसपी डॉ अभीषेक पल्लव आए एक्शन मूड में ,स्पीड बाइक चालक और तेज आवाज साइलेंसर वाले गाड़ी का वीडियो बनाकर भेजने वाले को मिलेगा 500 रूपये का इनाम ,सोशल मीडिया स्टार अब हो गए कार्यवाही के लिए तैयार

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज दिनांक -20.07.2023 को थाना सिटी कोतवाली परिसर में समय 11:00 बजे, पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव सर द्वारा रखा गया प्रेस वार्ता इस प्रेस वार्ता में उन्होने बताया की जिले में लंबे समय से हो रही बाइक चोरी मामले मे पुलिस को सफलता मिली है. कोतवाली पुलिस ने मामले में एक आरोपी योगेश गोस्वामी को गिरफ्तार किया और कब्जे से 07 नग बाइक जब्त किया है. मामले का खुलासा आज कवर्धा सीटी कोतवाली में एसपी अभिषेक पल्लव ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है।
एसपी डॉ अभीषेक पल्लव आए एक्शन मूड में सोशल मीडिया स्टार अब हो गए कार्यवाही के लिए तैयार जिले में स्पीड बाइक चालक और तेज आवाज साइलेंसर वाले गाड़ी का वीडियो बनाकर भेजने वाले को मिलेगा 500 रूपये का इनाम और साथ ही सम्मान।