छत्तीसगढ़
पंडरिया से बजाग मार्ग, वनवासियों के लिए हो रहा वरदान साबित
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पहाड़ियों के ऊपर बसे बैगा वनवासियों तथा देव भूमि अमरकंटक तीर्थ स्थल इलाहाबाद गंगाजी आने जाने वालों के लिए लगभग 128.88 करोड़ रूपए की लागत से 37 किलोमीटर लंबी पण्डरिया से बजाग मार्ग बनाया गया है। यह मार्ग वनांचल वासियों के लिए सुगम मार्ग बन गया है, क्षेत्रवासियों ने लंबे अर्से से पंडरिया बजाग मार्ग को बनाए जाने की मांग करते आ रहे थे जो इस मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोंगों की अपेक्षा व आकांक्षाएं फलीभूत हुई है। इस मार्ग में आने जाने वालों की संख्या न के बराबर थी आज व्यस्तम मार्ग हो गया। वनांचल वासियों को रोजगार का अवसर मिल गया। 2 पेट्रोल पम्प भी खुल गया है, अंतर्राज्यीय बसे व अन्य बड़ी बड़ी परिवहन चल रही हैं।