कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पूर्व सांसद व राजनंदगाँव लोकसभा चुनाव प्रभारी मधुसूदन यादव जी राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत पंडरिया विधानसभा के कुण्डा मण्डल के ग्राम-पटुवा व इंदौरी मण्डल के ग्राम-धौराबंद, मथानी कला, बानो, पनेका, दशरंगपुर व इंदौरी में एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम का किया आयोजन..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पूर्व सांसद व राजनंदगाँव लोकसभा चुनाव प्रभारी मधुसूदन यादव जी राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत पंडरिया विधानसभा के कुण्डा मण्डल के ग्राम-पटुवा व इंदौरी मण्डल के ग्राम-धौराबंद, मथानी कला, बानो, पनेका, दशरंगपुर व इंदौरी में एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पूर्व सांसद यादव जी ने सभी गाँवो में चुनाव की समीक्षा कर अन्य विषय पर अपनी बात रखी पूर्वर्ती राज्य सरकार के नाकामी सहित किए गए जनविरोधी कार्य की बात कही वहीं केंद्र की मोदी जी गारंटी की सरकार की एक-एक योजना से जुड़े अंतिम व्यक्ति की बात को जानता तक पहुँचाने की बात कही, आज का चुनाव नाली, पुल, पुलिया, और सड़क का चुनाव नहीं है आज का चुनाव देश का चुनाव हैं राष्ट्र को सही दिशा में ले जाने वाले सही नेतृत्वकर्ता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव हैं, वही विपक्ष के प्रत्यासी के नेतृत्व वाली राज्य में तानासाह वाली सरकार को जानता ने विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी के साथ आज प्रदेश से निकाल फेका हैं और भारतीय जानता पार्टी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय जी की सरकार अपने सभी प्रमुख वादे तीन महीने के अंदर कर के आज जानता के विश्वास में खरा उतर के दिखाया हैं, भाजपा लोकसभा प्रत्यासी एवं सांसद श्री संतोष पांडेय जी के पक्ष में अपनी बात रखते हुए कहा आज हमारे प्रत्यासी के नेतृत्व में हेम गर्व है कि विगत पाँच साल में राजनांदगाँव लोकसभा क्षेत्र के एक-एक विषय को दिल्ली के सदन में बेबाक़ी से रखा है और बेदाग़ साफ छवि के व्यक्ति के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं वही कांग्रेस प्रत्यासी के रूप में जो आज गाँव-गाँव आम जानता के बीच में जाकर वोट माँग कर उनके हितैषी बनने का नाटक कर रहे है उनके नेतृत्व में राज्य की छवि को धूमिल करने का कार्य किया है भूपेश सरकार की एक ही पहचान पूरे देश में बन गई थी घोटालेबाज सरकार आज जानता उनका फैसला करने के लिए तैयार है आने वाले 26 अप्रैल को मतदान है आप सभी से अपील है देश हित में अपना आशीर्वाद कमल के निसान में हमारे सांसद प्रत्यासी  संतोष पांडेय को वोट देकर मोदी जी के हाथ को मजबूत करना है यही आप सभी से मेरी अपील हैं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा व कुण्डा मण्डल प्रभारी श्री भुनेश्वर चंद्राकर जी, इंदौरी मण्डल प्रभारी श्री दिनेश चंद्रवंशी जी, कुण्डा मण्डल अध्यक्ष श्री मुकेश ठाकुर जी, इंदौरी मण्डल अध्यक्ष  नीलांबर चंद्राकर जी, पंडरिया लोकसभा चुनाव सह प्रभारी  सीताराम साहू जी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  विकास पांडेय जी, मण्डल सह प्रभारी श्री बाबूलाल चंद्राकर, महामंत्री  मनोज सिंह ठाकुर जी, विपिन तिवारी जी, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री श्री राहुल चंद्राकर जी, चंद्रकुमार चंद्रवंशी जी, दिलीप चंद्राकर जी, ईश्वर साहू जी, शिवप्रशाद चंद्रवंशी जी, मीठा लाल साहू जी, रामवतार चंद्रवंशी जी, खुल्ले चंद्रवंशी जी, भरत चंद्रवंशी, राजेन्द्र चंद्राकर जी, बिहारी चंद्राकर जी, सरपंच राजेंद्र चंद्राकर जी, विजय चंद्राकर, नरेश केशरी, सुरेश चंद्रवंशी जी, चिंता चंद्रकार, मनोज चंद्रवंशी, खिलेश्वर साहू, सहित सभी क्षेत्र से आये हुए कार्यकर्तगण सहित ग्रामीण उपस्थित थे…

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!