छत्तीसगढ़
वन अधिकार मान्यता पत्र से वनोजप संग्रहण करने वाले परिवार स्वालंबन और आत्मनिर्भर हुए
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
वनांचल और जंगलों में बीच रहकर वनोजप संग्रहण करने वाले परिवारों को विकास के मुख्यधारा में लाते हुए उन्हे स्वालंबन और आत्मनिर्भर भी बनया जा रहा है। राज्य में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में वनोपज संग्राहक परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अनेक फैसले लिए गए। कबीरधाम जिले में अब तक 13 हजार 517 से अधिक व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र एवं .1 हजार 1825 से अधिक सामुदायिक वन अधिकार पत्रों का वितरण किया जा चुका है। व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र का कुल क्षेत्रफल 13507.18 हेक्टयर और सामुदायिक वन अधिकार पत्रों का कुल क्षेत्रफल 95899 हेक्टयर है।