थाना कुण्डा पुलिस को डेढ़ वर्ष पूर्व हुये अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तायाब करने में मिली सफलता ,डेढ़ साल पूर्व नाबालिग बालिका के अपहरण का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे ,नाबालिक पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर बनाता रहा शारिरिक संबंध आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
थाना कुण्डा पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह पल्लव, अति० पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर जिला कबीरधाम के निर्देशानुसार, पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में संदेही के हैदराबाद के गजवेल में मजदूरी कार्य करने की जानकारी प्राप्त होने पर दिनांक 19.12.2023 को थाना कुण्डा से पुलिस टीम तैयार कर हैदराबाद के गजवेल के लिये रवाना किया गया। अपहृत बालिका को गजवेल जिला सिद्धीपेट तेलगांना में आरोपी अनिल साहू के कब्जे से बरामद कर थाना कुण्डा सकुशल लाया गया। अपृहता नाबालिक होने से प्रकरण में धारा 366, 376 (2)ढ भादवि0 4, 6 पॉक्सों एक्ट जोड़ी गई। पुलिस द्वारा आरोपी अनिल साहू पिता लालजी साहू उम्र 28 साल साकिन खैरा थाना चिल्फी जिला मुंगेली के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।उक्त कार्यवाही में सउनि जितेन्द्र चंदेल, आरक्षक संदीप पाण्डेय, म.आर. नुमति साहू का विशेष योगदान रहा ।