कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिला कबीरधाम में आदर्श आचरण संहिता के दौरान किया गया गुण्डा, निगरानी बदमाश, आबकारी, नारकोटिक एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

   

डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं  विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम,  पुष्पेन्द्र बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण भय मुक्त एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराये जाने एवं आदर्श आचारण संहिता का पालन किये जाने समय-समय पर सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक आयोजित कर निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के संबंध में अवगत कराते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने तथा गुण्डा, निगरानी बदमाशों की वर्तमान गतिविधियों के आधार पर उनके विरूद्ध विधिसंगत् कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के आधार पर जिला इकाई के सभी थाना/चौकी प्रभारियों ने तामिली करते हुए क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने एवं आदर्श आचारण संहिता का पालन करते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार नजर रखते हुए तथा आसूचना तंत्र में प्राप्त जानकारी के आधार पर विधिसंगत् कार्यवाही किया गया है। जिला कबीरधाम के सभी थाना में आदर्श आचरण संहिता के दौरान आबकारी एक्ट के 92 प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही किया गया है तथा उनके कब्जे से 205.08 लीटर अवैध मादक पदार्थ शराब बरामद किया जाकर जप्त किया गया है तथा प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन के बिक्री करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ की कार्यवाही कर उनके कब्जे से 118 नग नशीली इंजेक्शन को जप्त कर 02 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है साथ ही क्षेत्र में अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले तथा धारदार हथियार लेकर घुमने वाले 07 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है एवं आदर्श आचरण संहिता के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 647 व्यव्क्तियो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया तथा जिले में लंबित 29 स्थायी वांरट एवं 392 गिरफ्तारी वारंट के वांरटियों की पतासाजी कर  न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है तथा जिला इकाई के सरहदी थाना नक्सल क्षेत्रों में भी लगातार नाकाबंदी, एमसीपी की कार्यवाही की जाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस प्रकार कबीरधाम पुलिस द्वारा आदर्श आचरण संहिता के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम किये जाने लगातार कार्यवाही का अभियान जारी है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!