कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आज देश के  प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के समस्त हाई स्कूल कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के लिए छात्र एवं छात्राओं से की परीक्षा पर चर्चा

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा, कवर्धा 

आज देश के  प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के समस्त हाई स्कूल कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के लिए छात्र एवं छात्राओं परीक्षा पर चर्चा करते हुए देश के कोने कोने प्रदेशों के छात्र छात्राओं के साथ प्रश्नों का उत्तर दिए जिसमें सभी स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़ा खुशी जाहिर किया इस परिपेक्ष में आज एवं मन की बात सुनने का निर्देश प्राप्त था जिससे आज कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य मति एन,के, एक्का , सुखदेव प्रसाद मिश्रा व्याख्याता आरके म्हारा व्याख्याता सी.एस. क्षत्रीय ,सी.पी डाहिरे मान सिंह यादव थानेश्वर चंद्राकर धर्मदास चेलक दुर्गेश वैश्य उमाशंकर साहू एम एम साहू श्रीमती मंजू सिंह ठाकुर एकता ठाकुर श्री सौरव यादव मनोज कुमार डाहिरे एवं अन्य स्टाफ कार्यक्रम को देखने और सुनने में छात्र छात्राओं के साथ बैठे रहे जिसमें मुख्य रुप से सांसद प्रतिनिधि एवं दिशा समिति भारत सरकार द्वारा नामांकित सदस्य चंद्र कुमार सोनी, भाजपा मंडल महामंत्री पदमाराज टंडन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पवन कुंभकार जी एवं इस कार्यक्रम के सह प्रभारी अनिल सिंह ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के दरमियान पूरे स्कूल का भ्रमण कर समस्याओं से भी अवगत हुए प्राचार्य श्रीमती एकता के द्वारा इस भवन को लोक निर्माण विभाग एवं आर,ई,एस, विभाग के द्वारा निर्माण कराया गया है जिसके तहत रिपेयरिंग एवं मरम्मत के लिए हमें बहुत परेशानी होती है होने की बात बताई इस पर कलेक्टर साहब के साथ बातचीत चर्चा कर समाधान निकालने का कोशिश किया जाएगा जिस दिन दिशा समिति की बैठक होगी उस दिन इस विषय को माननीय संतोष पांडेय जीसांसद महोदय एवं कलेक्टर के समक्ष रखा जाएगा साथ ही साथ बारहवीं कक्षा एवं दसवीं कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय मैं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को उचित किसी मंच के माध्यम से माननीय सांसद महोदय के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र सहित छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को और उनके क्लास टीचर एवं प्राचार्य को सम्मानित किया जाएगा इसलिए उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आग्रह किया है कि अच्छे अंक लेकर पास होने का कोशिश करें जिससे हम और हमारे गुरु जन अभिभावक को सम्मान पाने का अवसर मिले उत्सव उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के पूरे स्टाफ वालों ने बहुत ही प्रशंसा करते हुए इस घोषणा का स्वागत किया गया। और छात्राओं में भी बहुत उत्सुकता एवं खुशी जाहिर किया क्योंकि आज पुरे देश बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,का संदेश पुरे देश में चल रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!