छत्तीसगढ़
जिला सहकारी बैंक की तीन नवीन शाखा खुलने से 10924 पंजीकृत किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जिले के किसानो के मांग के अनुरूप वनाचंल के रेंगाखार, तरेंगांव जंगल और मैदानी क्षेत्रों के ग्राम रबेली में बैंक का शुभारंभ किया है। इन स्थानों में बैंक के खुलने से 10924 पंजीकृत किसानों को मिलेगा सीधा लाभ रहा है। बैंक के लिए इस क्षेत्र की यह वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे पूरा किया गया। बैंक खुलने से अब ग्रामीणों को समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है। पहले बैंक के कार्य और पैसा निकालने के लिए दूर नगर क्षेत्र जाना पड़ता था। लेकिन अब क्षेत्रवासियों के लिए बैंक खुलने से सुविधाओं का विस्तार हुआ है।