कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

 ग्राम कुकरापानी का इको फ्रेंडली मतदान केन्द्र पर्यावरण के अनुकुल सुसज्जित होकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए दे रहा संदेश , मतदान केन्द्र को बांस टहनियों, पत्तियों, बिरनमाला, गुलमोहर की फुल सहित बैगा संस्कृति और परम्पराओं से सजाया गया ,देखिए मतदान डालकर कैसे स्वागत किया वनांचल क्षेत्र में देखें वीडियो👇 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 25 अप्रैल 2024। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले के बैगा बाहूल क्षेत्र ग्राम कुकरापानी में पर्यावरण के अनुकुल इको फ्रेंडली आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर ग्रामवासियों को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। मतदान केन्द्र को बांस टहनियों, पत्तियों, बिरनमाला, गुलमोहर की फुल सहित बैगा संस्कृति और परम्पराओं से सजाया गया है। इसमें प्लास्टिक का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया गया है। 

 मतदान केन्द्र को पर्यावरण के अनुकुल सुसज्जित किया गया है। मतदान केन्द्र के अंदर जाने वाले रास्तों के दोनो तरफ पेड़-पौधों सहित स्थानीय वनोपज की पत्तियों को लगाकर सजाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर पीने के पानी के लिए मटका, मिट्टी का गिलास रखे गए हैं। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि कहा कि इन मतदान केंद्रों की स्थापना में किसी भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया है और मतदान केंद्रों को पर्यावरण-अनुकूल सामग्री से सुसज्जित किया गया है। ये पर्यावरण-अनुकूल इको फ्रेंडली मतदान केंद्र न केवल मतदाताओं को आकर्षित करेंगे और उनकी शत-प्रतिशत निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही इको फ्रेंडली मतदान केंद्र पर्यावरण के प्रति लोगों को आकर्षित करने के साथ मतदान अधिकारियों को पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को अपनाने के लिए आकर्षित करेगी।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!