कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
SP डॉ अभिषेक पल्लव ने अपने मत का किया प्रयोग..कवर्धा के आदर्श मतदान केंद्र 207 में मतदान किया।

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम । एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कवर्धा के आदर्श मतदान केंद्र 207 में मतदान किया। वही बच्चों के साथ सेल्फी पॉइंट में सेल्फ़ी भी खिचवाई। वही, जनता से अपील किया कि वे अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान अवश्य करें।