सामुदिक पुलिसिंग : जिला बालाघाट (मध्य प्रदेश ) थाना गढ़ी अंर्तगत ग्राम छतरपुर में बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुवा आयोजन ( कबीरधाम जिला थाना झलमाला के सीमा से लगा हुआ ग्राम) ,कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में कबीरधाम पुलिस के अधिकारी पहुंचे अतिनक्सल प्रभावित गांव

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा-निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन संजय धुर्वे, केके वासनिक, पुलिस अनुभाग अधिकारी बोडला जगदीश उईके, पुलिस अनुभाग अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, के नेतृत्व में कबीरधाम जिला सहित मध्यप्रदेश के पड़ोसी जिलों में पुलिस, ग्राम खेल समिति और ग्रामवासियों के सहयोग से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तारतम्य में आज मध्यप्रदेश के जिला बालाघाट, गढ़ी थाना अंर्तगत अति नक्सल प्रभावित ग्राम छतरपुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस, ग्राम खेल समिति और ग्रामवासियों के सहयोग से बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कबीरधाम पुलिस की ओर से उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री संजय ध्रुव मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुवे।
मुख्य अतिथि ने बालक/बालिका कब्बड़ी प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच विजेता खिलाड़ी को यातायात जागरूकता के लिए हेलमेट प्रदान किया। उन्होंने बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्राम परसवाड़ा बैहर, जिला बालाघाट मध्यप्रदेश को 3000 रुपए एवं शील्ड मोमेंटो, दूसरा स्थान ग्राम छपला, थाना बिरसा मध्यप्रदेश को 1500 रुपए एवं शील्ड मोमेंटो प्रदान किया गया। *बालक वर्ग* कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान CG7 सुपखार थाना .रेगाखार .,जिला कबीरधाम को .5000..रुपए एवं शील्ड मोमेंटो, दूसरा स्थान ग्राम पटवा थाना गढ़ी मध्यप्रदेश को 2500 रुपए एवं शील्ड मोमेंटो प्रदान किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री संजय ध्रुव ने युवाओं को खेल, मेहनत, सकारात्मक सोच और भविष्य के लिए मेहनत करने के लिए बताया साथ ही कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के बारे में भी बताया। उन्होने यातायात नियमों को विस्तारपूर्वक समझाया गया और हम सब को इन नियम का पालन करना चाहिये ताकि वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके। धोखाधड़ी से बचने और धोखाधड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से रहने तथा उनके रोकथाम के उपाय सभी को बताया गया। जिससे वनांचल क्षेत्र को नशामुक्त , अपराधमुक्त बनाया जा सके। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच पटवा संत कुमार मेरावी, ग्राम पटेल छतरपुर फग्गू सिंह सिंधराम, एसआई दिनेश झरिया थाना झलमला के अतिरिक्त आसपास से आए खिलाड़ी
सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।