पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने रोड किनारे दोनो तरफ खड़े करने वाले ट्रकों पर की कार्रवाई, रोड किनारे दोनो तरफ ट्रक खड़ा होने से कभी भी दुर्घटना होने की रहती है आशंका, सड़क दुर्घटना में कमी लाने जिले में लगातार चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 30 अप्रैल 2024। कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव के निर्देश पर कबीरधाम जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही यातायात के नियमों के पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई किया जा रहा हैं। आज पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे में रोड किनारे खड़े ट्रक पर ई-चालान के माध्यम से करवाई की।
रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रवीण खलख़ो, जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि जिला कबीरधाम के परिवहन विभाग और यातायात पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कवर्धा रायपुर नेशनल हाईवे के ग्राम पनेका के पास ढाबा के सामने रोड़ किनारे दोनो ओर खड़े ट्रक पर ई चालान के माध्यम से 55 हजार 700 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई। दोनों ओर ट्रक खड़ा होने से कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे पूर्व ट्रक ड्राइवर्स और ढाबा संचालकों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं देखते हुए ई चालान की कार्यवाही की गई, साथ ही ढाबा संचालकों को अपना पार्किंग व्यवस्था करने की चेतावनी दी गई। कार्यवाही के दौरान जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू, रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रभारी प्रवीन खलख़ो, परिवहन निरीक्षक कुंजाम सहित यातायात, परिवहन विभाग की टीम उपस्थित थे।