कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

साइबर सेल एवम चौकी पोड़ी के संयुक्त टीम द्वारा चौकी पोड़ी क्षेत्रांतर्गत 05 सटोरियों पर कार्यवाही की गई..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.अभिषेक पल्लव, एएसपी  विकास कुमार, एएसपी  पुष्पेंद्र बघेल, डीएसपी  प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देशन में आज दिनांक 30.04.24 को साइबर सेल एवम चौकी पोड़ी के संयुक्त टीम द्वारा चौकी पोड़ी क्षेत्रांतर्गत 05 सटोरियों जोह्युद्दीन खान, अफरोज खान, दीपक गुप्ता, यशवंत यादव, हेमंत कुमार पर कार्यवाही कर हजारों की सट्टा-पट्टी, कुल 05 नग मोबाइल कीमती करीबन 70000/- रुपए , नगदी रकम 16490/- रुपए बरामद कर जप्त किया गया, सभी आरोपियों के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही की जा रही है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक आशीष कंसारी, चौकी प्रभारी त्रिलोक, एएसआई राजकुमार,प्रधान, प्र आर वैभव कल्चुरी, आर. अमित ठाकुर, अमित गौतम, गज्जू राजपूत का विशेष योगदान रहा ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!