कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीभौरी के अंतर्गत, कोयलारी उप स्वास्थ्य केंद्र के आश्रित ग्राम भैसबोड और बनखैरा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय खरसन स लोहारा के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीभौरी के अंतर्गत, कोयलारी उप स्वास्थ्य केंद्र के आश्रित ग्राम भैसबोड और बनखैरा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की बीपी ,शुगर , मलेरिया जांच किया गया था स्वास्थ्यगत जानकारी दिया।

जिसमे लगभग 173 मरीजो को देखा गया बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने हर सम्भव प्रयास जारी है पूरे जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल राज ने मार्गदर्शन में हो रहा बेहतर इलाज इस स्वास्थ्य शिविर में Rma मदन सिंह sector supervisor सुभद्रा चंद्राकार , pharmsict अशोक डहरिया,Cho नंदनी जायसवाल,नीलम चंद्राकार, हेमलता साहू,Anm टिकेश्वरी साहू , लक्ष्मीन सिन्हा,Rho राकेश केरकेटा, बिरेलाल पटेल, MLT अक्षय चंद्राकार ,aayushman operator केजुराम साहू सभी शामिल रहे।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!