सुहैल मिर्जा हाईटेक पैथ लैब के डायरेक्टर एवं मिर्जा मल्टीमीडिया कंपनी के डायरेक्टर बने लायंस क्लब के नए मेंबर, लायंस क्लब के संरक्षक श्री प्रेमचंद जैन जी ने कराया प्रवेश..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन शैलेश अग्रवाल आधिकारिक यात्रा पर आज नगर में थे। उनके साथ कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन आशीष अग्रवाल भी आए। ग्राम मगरदा स्थित लायंस पार्क ऑक्सी जोन में डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। जिसके पश्चात लायंस क्लब के कार्य से प्रभावित होकर हाईटेक पैथ लैब के डायरेक्टर एवं मिर्जा मल्टीमीडिया कम्पनी के सुहैल मिर्ज़ा और डॉ अरविंदर छाबड़ा ने भी लायंस क्लब की सदस्यता ज्वॉइन की जिसके बाद प्रेरक संचालन नीरज मंजीत ने किया में शैलेश ने नए सदस्य सोहेल मिर्ज़ा और अरविंदर छाबड़ा का स्वागत किया और आशीष ने उन्हें शपथ दिलाई।
हाई टेक पैथ लैब एवं मिर्जा मल्टीमीडिया कम्पनी के डायरेक्टर सुहैल मिर्जा ने लायंस क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया..