कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अपराजेय योद्धा बृजमोहन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा अब सांसद.. बनना है

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

बता दे कि आपको छत्तीसगढ़ के इतिहास में अपराजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल अपनी छात्र जीवन से ही राजनीतिक आशीर्वाद पाया है इसमें कोई शक नहीं राजधानी रायपुर की जनता उनको कॉलेज यूनिवर्सिटी और विधानसभा चुनाव में लगातार आशीर्वाद देते आई और इसके बदले में तन मन और धन से यह कहा जाएगी आधी रात में भी अगर कोई रायपुर का नेता गरीब जनता के लिए खड़ा होता था उनकी समस्याओं को निदान करने के लिए ऐसे व्यक्तित्व को नाम है बृजमोहन अग्रवाल…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के गुढ़ियारी में कहा कि आठ बार के विधायक, राजनीती के अपराजेय योद्धा, जनप्रिय नेता बृजमोहन अग्रवाल को अब सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ। उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल को आमजन के सुख-दुःख का साथी बताया और कहा कि जैसे उन्होंने रायपुर शहर को संवारा अब उनके सांसद बनने से रायपुर लोकसभा का सांय-सांय विकास होगा। इसलिए आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाएं, भाजपा को जिताएं।

साय ने कहा कि ये चुनाव देशवासियों के हित के लिए 24 घंटे में 18 घंटे काम करने वाले मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया।  साय ने लोकसभा चुनाव को मोदी जी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव बताया

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!