कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

साइबर सेल एवम कोतवाली कबीरधाम पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,सट्टा पट्टी लिखने वालों और खाइवालों पर कबीरधाम पुलिस की बडी कार्यवाही ,10 साल पुराना सट्टा खाइवाल धर्मेंद्र आडिले पुलिस के डर से हुआ फरार

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक महोदय  अभिषेक पल्ल्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार (भा.पू.से.) द्वारा कबीरधाम पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल कवर्धा को सट्टा संचालित करने वालों खाइवालों सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष अभियान के अंतर्गत पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

          इसी क्रम मे उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं कोतवाली कवर्धा की सयुंक्त टीम गठित की गयी है टीम को दिनांक 05.05.24 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली कवर्धा क्षेत्रांतर्गत कुछ व्यक्ति अंको पर दांव लगाकर सट्टा खेल रहे हैं। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल कवर्धा तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थानो पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः 01. शिवकुमार मिरि निवासी कवर्धा जिला कबीरधाम 02. लोकेश देवार कवर्धा जिला कबीर धाम 03. भाई राम देवार कवर्धा जिला कबीरधाम 04. अब्दुल नईम कवर्धा जिला कबीरधाम 05. पवन देवांगन कवर्धा 06. लक्षमण निषाद कवर्धा का होना बताये । वहीं एक अन्य खाइवाल धर्मेंद्र आडिले निवासी सतनामी पारा कवर्धा पुलिस के डर से फरार हो गया टीम के सदस्यों द्वारा पकड़ाए व्यक्तियों पास रखे मोबाईल फोन में अंको के माध्यम से सटटा खेलने का चैटिंग पाया गया तथा जेब से सट्टा पट्टी भी बरामद किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सट्टा खेलने एवं इसमें संलिप्त आरोपियों को संयुक्त टीम द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए की सटटा -पटटी, विभिन्न कम्पनियों के 06 नग मोबाईल फोन कीमती करीबन डेढ़ लाख रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कवर्धा मे धारा 06, 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में मामले की बारीकी से हर पहलुओं पर विवेचना की जा रही है ।

 उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक आशीष कंसारी, निरीक्षक लालजी सिन्हा प्रभारी सिटी कोतवाली कवर्धा , सउनि चंद्रकांत तिवारी, चंद्रभूषण सिंह , सुरेश जायसवाल प्रधान आरक्षक वैभव कलचुरी, , चुम्मन साहूहिरेन्द्र प्रताप , पियूष मिश्रा, अभिनव तिवारी, आरक्षक गज्जू सिंह , अमित ठाकुर, आकाश राजपूत, विजय शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!