कवर्धा:- जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम की बैठक संपन्न हुई

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जिला स्तरीय सामाजिक बैठक आदिवासी मंगल भवन कवर्धा में 3 मई को दोपहर 12 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित रहा बैठक राजा साहब योगेश्वर राज सिंह संरक्षक एवं अध्यक्ष जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
5 मई से आयोजित आमसभा व बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित उक्त दौरान समाज के कई मुद्दे को लेकर चर्चाएं हुई जिसमें 5-6 व 7 मई 2024 को आयोजित जिला स्तरीय आमसभा गैर प्रस्तावित रूप में आयोजित था वह निरस्त किया गया है तथा उक्ताशय हेतु अलग से होगा।
14 मई 2024 को जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आहूत किया गया है। जिसमें समाज के समय-समय पर आपेक्षित मुद्दे जिस पर चर्चा होना । पश्चात इस बीच समाज के लोगों द्वारा रानी दुर्गावती चौक कवर्धा में लगे सतरंगी धर्म ध्वजा के खंडित कर दिया गया था उस स्थान पर आदिवासी गोंड समाज के विरासत व गौरवशाली इतिहास गोंडवाना साम्राज्य के 52 गढ़ के नाम से चौक में 52 फिट ऊंची सतरंगी धर्म झंडा सामाजिक जन के उपस्थिति में राजा साहब योगेश्वर राज सिंह के हाथो झंडा फहराया गया जो निरंतर आदिवासी समाज के आन-बान -शान के प्रतीक और गौरवशाली इतिहास विरासत शौर्य, शक्ति, एकता, धर्म संस्कृति के सम्मान को संरक्षित रखेगा जिससे हर आदिवासी गर्व से गौरान्वित होगा। वहीं 24 जून 2024 को जिला गोंड समाज द्वारा रानी दुर्गावती चौक में महारानी के बलिदान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम व सतरंगी झंडा प्रकृति शक्ति फडापेन महापूजन का आयोजन किया जाएगा। इस बीच एक वैवाहिक दम्पति के आवेदन पर सामाजिक न्याय हेतु समाज द्वारा निराकरण किया गया। इस दौरान समाज के बुद्धिजीवी गण गजराज सिंह टेकाम प्रदेश संयुक्त सचिव, धीरपाल छेदैहा संरक्षक, ईतवारी मेरावी संरक्षक, चैतराम राज कार्यकारी अध्यक्ष, प्रभाती मरकाम जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, डॉ संतोष सिंह धुर्वे महासचिव, मनोहर धुर्वे उपाध्यक्ष, नंदलाल मेरावी संगठन मंत्री, नारायण लाल मरकाम, सुखदेव सिंह धुर्वे, सुखनंदन धुर्वे, पुरन सिंह धुर्वे, मानकुंवर धुमकेती अध्यक्ष महिला प्रभाग, राजकुमारी धुर्वे, हेमलता धुर्वे, कुसुमलता धुर्वे, माया दर्रो, मनीराम छेदावी, संतोष मेरावी, श्याम राज धुर्वे, आसकरण सिंह धुर्वे जिलाध्यक्ष कर्मचारी संघ, अंजोर सिंह सिदार, चुरामन सिंह धुर्वे, सी बी. चन्द्रवंशी, ईश्वर परस्ते, देवनसिंह धुर्वे, रोहित धुर्वे, राजेश छेदावी, हरे सिंह धुर्वे, धिरेन्द्र ठाकुर, फेरूसिंह मरकाम, त्रिलोचन उईके, खंतू सिंह धुर्वे अभिषेक धुर्वे, इत्यादि बड़ी संख्या में जिले भर के सगा समाज संग जमुनिया व कुसुमघटा के ग्रामवासी गण भी उपस्थित रहे। समाचार की जानकारी डॉ संतोष सिंह धुर्वे महासचिव जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम छत्तीसगढ़ द्वारा प्रेषित किया गया।