कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

रजिस्टार आफिस छुरिया मे रजिट्री मे फर्जीवाड़ा मामले पर जाँच व पुलिस कार्यवाही अबतक नहीं ?

छूरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट…

छूरिया ;- अक्सर राजनीति मे देखा गया दो राजनीतिक दल के नेता जब सत्ता मे होते है तब जो सत्ता से बाहर चले जाते है पूर्व मंत्री ,विधायक ,या उनके समर्थक अफसरों पर उनके कार्यकाल मे किए गए भ्रष्टाचार को लेकर उनके घरो मे छापे की कार्यवाही की जाती है ईडी भेजा जाता है मगर वहीं ग्रामीण क्षेत्र मे सरकारी अमला के बारे मे आरोप है भोलेभाले गरीब किसानों को खुलेआम लूटने का खेल खेल जाता है इनमे राजस्व विभाग के चंद पटवारी आर आई ,कृषि विभाग, मे कृषि विस्तारअधिकारी आर ई ओ ,पुलिस विभाग , मे कुछ मुलाहजिम होते है जो कम समय मे महगी एसी गाड़ीया बेशकिमती मकाने फार्म हाऊस व बड़ा बैक बैलेंस बना लेते है जो वेतन से संमभव नहीं है बैगर भ्रष्टाचार के इतना सब नहीं बना सकते शासन प्रसासन के जवाबदार नेता अधिकारीआर्थिक अपराध के अधिकारी आखिर ऐसे कर्मचारियों के प्रापर्टी पर जो उनके आय से अधिक होता है उनके संपत्ति क्यों नजरअंदाज करते है आखिर क्या वजह या इनसे क्या खास रिस्ता होता है ऐसे अनेक सवाल आम लोगों के बीच बार बार उठता है।

विक्रेता कोई रजिट्री मे कोई और व्यक्ति हो गया जमीन का रजिट्री

छुरिया रजिस्टार आफिस मे हाल ही मे ग्राम बोईरडीह मे एक किसान परिवार के जमीन रजिट्री का मामला संपूर्ण अधिकारी कर्मचारी थो इस कार्यवाही मे संमलिप्त है उनके कारनामे ने तो सारे नियम को ताक मे रखकर एक ऐसे व्यक्ति का रजिट्री कर दिया जो वहां मौजूद ही नहीं उसके विक्रेता कोई और रजिट्री के समय रजिस्टार के समक्ष कोई और ताज्जुब तब होता है जब रजिस्टार के समक्ष क्रेता विक्रेता का सारे दस्तावेज मौजूद है आधार कार्ड उनके हाथो पर है जिसमें तस्वीर लगा होता है उसके बादआखे बंद कर रजिट्री कर दिया जाता है 

फर्जीवाड़े का अबतक पुलिस क़ो सूचना नहीं

छुरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बोईरडीह निवासी जमीन विक्रेता 1 देवती बाई साहू ,पति इतवारी,2 नोहर साहू पिता इतवारी ,3 भगवती पिता इतवारी साहू 4 अश्विनी पिता इतवारी साहू 5 कूसूम साहू ईतवारी साहू इनके द्वारा हाल ही मे छुरिया रजिस्टार आफिस मे रजिट्री कराया गया जहाँ रजिस्टार के समक्ष विक्रेता 1 नोहर साहू के जगह भूजबल साहू 2 अश्विनी के जगह ममता साहू उपस्थित रही जिसका प्रमाण आफिस के रिकॉर्ड व सी सी फूटेज कमप्यूटर मे उपलब्ध है खबर है मामले का साफ साफ प्रमाण है सरकारी आफिस मे जवादार अधिकारी के समक्ष ऐसा करना 420 धोखाधड़ी का मामला बनता है मिलीभगत से ऐसा करना संमभव है आश्चर्य का विषय है उक्त मामले पर अभी तक संमबधित कार्यलय के अधिकारी द्वारा पुलिस मे कोई पत्र या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया गया जो चर्चा का विषय है इस मामले पर जब रजिस्टार से सवाल किया गया तो उनका साफ जवाब था हमें उच्च अधिकारीयो ने रजिट्री कराने वाले दोनो पक्षो से बाय कर ही आगे कुछ करने कहा है

आश्चर्य का विषय मिडिया द्वारा रजिस्ट्री के सारे प्रमाण खबर के माध्यम से आने के बाद अब तक इस मामले पर उच्च अधिकारियों का चुप्पी साधना फर्जीवाड़े को दबाने व कई अन्य सवाल खड़ा होता है जो आम लोगों मे चर्चा का विषय है।

उपपंजीयक (रजिस्टार) छुरिया

आधार कार्ड मे जो फोटो लगा होता है वह साफ नहीं दिखता इस लिए व्यक्ति का पहचान संभव नहीं है अभी मामले पर उच्च अधिकारियों ने दोनो पक्ष को संमपर्क के बाद ही आगे कार्यवाही के लिए देखा जाएगा

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!